तालाब निर्माण के लिए किसानों को मिलेगा 80 हजार रूपए का अनुदान

पानी के बिना खेतीबाड़ी संभव नहीं है। वहीं लगातार गिरते भू जल स्तर की वजह से किसानों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसके चलते कई बार खेतों में सिंचाई भी नहीं हो पाती है और फसलें खराब हो जाती हैं। हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार बलराम तालाब योजना चला रही है। यह योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को तालाब निर्माण के लिए अनुदान दिया जाता है। इन तालाबों का उपयोग बारिश के पानी को इकट्ठा करने में किया जाता है। जो पानी बाद में खेत की सिंचाई करने के काम आता है। इन तालाबों द्वारा पर्याप्त पानी उपलब्ध होने की वजह से फसल उत्पादन में वृद्धि होती है। इसके चलते किसानों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रदेश शासन की आधिकारिक वेबसाइट dbt.mpdage.org पर जाकर ऑनलाइन आवदेन करना होगा। बता दें कि यह अनुदान आवेदकों की श्रेणी के अनुसार दिया जाता है। जहां लघु या सीमांत किसान को 50% की अधिकतम अनुदान राशि 80 हजार रूपए और अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति श्रेणी के किसानों को 75% की अधिकतम अनुदान राशि 1 लाख रूपए प्रदान की जाती है। इसके अलावा सामान्य श्रेणी को 40% की अधिकतम राशि 80 हजार रूपए दी जाती है।

स्रोत: कृषक जगत

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>