- भूमि की तैयारी के समय गोबर की खाद / कम्पोस्ट @ 6-8 टन / एकड़ की दर से डालें और मिट्टी में अच्छी तरह से मिलाएँ।
- डीएपी @ 70 किलो, यूरिया @ 105 किलो, एमओपी @ 50 किलो/एकड़ प्रयोग करें।
- नाइट्रोजन का एक चौथाई और पोटाश का आधा हिस्सा बोने के 20-30 दिनों बाद प्रयोग किया जा सकता है।
- बोरेक्स 4 किलो और जिंक सल्फेट 20 किलो/एकड़ को बेसल डोज़ के रूप में और यूरिया बोने के 30 वें दिन 30 किग्रा / एकड़ प्रयोग करें ।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share