-
किसान भाइयों मूंग की फसल में इस अवस्था पर कीट एवं रोगों के प्रकोप के साथ ही वृद्धि से संबंधित समस्या भी दिखाई देती है।
-
इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए मूंग की फसल की बुवाई के 15-25 दिनों में निम्न सिफारिशें अपनाकर फसल प्रबंधन कर सकते हैं।
-
नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0. 001 एल) @ 300 मिली + मिल्ड्यू विप (थायोफेनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी) @ 300 ग्राम + थायोनोवा 25 (थायामेथोक्साम 25% डब्ल्यूजी) @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
इल्ली की समस्या दिखाई देने पर इमानोवा (इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी) @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
जैविक नियंत्रण के रूप में कीटों से बचाव के लिए बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ एवं रोगों के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते हैं।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।