मूंग की 15 से 25 दिनों की अवस्था में ये छिड़काव करें व पाएं स्वस्थ फसल बढ़वार

Follow this spraying in 15 to 25 days after sowing of moong
  • किसान भाइयों मूंग की फसल में इस अवस्था पर कीट एवं रोगों के प्रकोप के साथ ही वृद्धि से संबंधित समस्या भी दिखाई देती है।

  • इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए मूंग की फसल की बुवाई के 15-25 दिनों में निम्न सिफारिशें अपनाकर फसल प्रबंधन कर सकते हैं। 

  • नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0. 001 एल) @ 300 मिली + मिल्ड्यू विप (थायोफेनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी) @ 300 ग्राम + थायोनोवा 25 (थायामेथोक्साम 25% डब्ल्यूजी) @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

  • इल्ली की समस्या दिखाई देने पर इमानोवा (इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी) @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • जैविक नियंत्रण के रूप में कीटों से बचाव के लिए बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ एवं रोगों के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते हैं।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share