-
किसान भाइयों तरबूज की फसल में ड्रिप सिंचाई प्रणाली में पानी के साथ – साथ उर्वरक, कीटनाशक एवं अन्य घुलनशील रासायनों को सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता है।
-
परंपरागत विधि की तुलना में इसमें पानी के साथ रासायनिक उर्वरकों की भी अधिक मात्रा में बचत होती है एवं रसायन और उर्वरकों का उपयोग होता है।
-
जिन किसान के पास ड्रिप सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है वह निम्न उत्पादों का उपयोग कर पोषक तत्व प्रबंधन कर सकते हैं –
-
तरबूज की बुवाई के बाद दसवें दिन तक प्रति दिन यूरिया 2 किग्रा + 19:19:19 @ 3 किग्रा + 13:00:45 @ 1 किग्रा प्रति एकड़ की दर से ड्रिप में चलाएं।
-
तरबूज बुवाई के ग्यारवें दिन से पच्चीसवें दिन तक प्रति दिन यूरिया 1 किग्रा + 19:19:19 @ 3 किग्रा + 0:52:34 @ 1 किग्रा + 13:00:45 @ 2 किग्रा + मैग्नीशियम सल्फेट 0.35 किग्रा प्रति एकड़ की दर से ड्रिप में चलाएं।
-
तरबूज बुवाई के छब्बीसवें दिन से पचहत्तरवें दिन तक प्रति दिन 19:19:19 @ 1 किग्रा + 00:00:50 @ 1 किग्रा + 0:52:34 @ 0.5 किग्रा + 13:00:45 @ 1 किग्रा प्रति एकड़ की दर से ड्रिप में चलाएं।
-
ध्यान रहे उपयुक्त उर्वरकों को मिलाए बिना अलग अलग उपयोग करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।