मध्य प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पिछले दिनों मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना लांच किया गया है। इस विषय पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की बैठक के दौरान कहा की, “सिंचाई के लिए सोलर पंपों की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट ने तय किया है कि जहां पर अभी बिजली नहीं है, वहां सोलर पंपों को प्राथमिकता देकर मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को तत्काल लागू किया जाए।”
सोलर पम्प स्थापना के लिए किसान मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अंतर्गत भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जायेगी। इस बार मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी जिनके खेतों में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
स्रोत: गांव कनेक्शन
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।