इस योजना से बेटियों को मिलती है 4000 रुपयों की छात्रवृत्ति

मध्य प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की छात्राओं के लिए प्रतिभा किरण योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत उन छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है जिनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वो स्कूल-कॉलेज नहीं जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत 4000 रुपयों की छात्रवृत्ति दी जाती है। जो छात्राएं 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुई हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

इस योजना का लाभ बीपीएल व एससी/एसटी परिवार की छात्राएं ही उठा सकती हैं। योजना के लिए आवेदन हेतु हितग्राही के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है। इसके अलावा आवेदन हेतु फोटो, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र या फिर स्कूल अंक प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इस योजना का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Register Yourself’ के ऑप्शन पर जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

स्रोत : कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>