90% के भारी अनुदान पर करें मधुमक्खी पालन, जल्द करें आवेदन

किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए 90% की सब्सिडी प्रदान कर रही है।

इच्छुक किसान राज्य के उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक 10 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य मधुमक्खी पालन को भूमिहीन एवं सीमांत किसानों के लिए आय का एक बेहतर स्रोत बनाना है।

केंद्र की राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन योजना

इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से भी मधुमक्खी पालन के लिए देश के किसानों को भारी सब्सिडी दी जा रही है। जिसके लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं हनी मिशन योजना चलाई जा रही है। इसके माध्यम से मधुमक्खी पालकों को 80% से 85% का अनुदान दिया जा रहा है। जिसकी मदद से लाभार्थियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए सिर्फ 15% से 20% की लागत ही लगानी होगी। आवेदन के लिए आपको केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in पर जाना होगा।

स्रोत: आज तक 

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>