ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 9 जून से प्रतिदिन ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत एक आसान सवाल पूछे जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लोग सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 21 से 29 जून तक पूछे गए आसान सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से एक एक लकी विजेता चुन लिए गए हैं।
विजेताओं की सूची:
21 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं सिहोर जिले के नसरुल्ला गंज गांव के राजेश सिंह पवार
22 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं बुरहानपुर जिले के ताजनापुर गांव के नीरज पाटिल
23 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं उज्जैन जिले के कल्याणपुरा गांव के दिनेश सिंह पवार
24 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं धार जिले के मिन्धा गांव के लखन वसुनिया
25 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं इंदौर जिले के बछौड़ा गांव के संदीप मोरे
26 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं राजगढ़ जिले के लिम्बोदा गांव के कमलेश किरार
28 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं धार जिले के तीसगांव गांव के विश्वजीत
29 जून के ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता हैं खरगोन जिले के पलसूद गांव के बसंत मलकार
यह ग्राम प्रश्नोत्तरी 10 जुलाई चलेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से एक लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुए की हर तीसरे दिन तीन विजेताओं की घोषणा की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद दीवाल घड़ी का पुरस्कार विजेताओं के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।
ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।