ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 18 अगस्त से प्रतिदिन ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत एक आसान सवाल पूछा जा रहा है और हजारों की संख्या में लोग सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता के शुरूआती 5 दिन तक प्रश्नोत्तरी में पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से एक एक लकी विजेता चुन लिए गए हैं।
विजेताओं की सूची:
18 अगस्त: विजय पटेल (खंडवा मध्य प्रदेश)
19 अगस्त: जयपाल मुवेल (धार, मध्य प्रदेश)
20 अगस्त: चेतन पाटीदार (रतलाम मध्य प्रदेश)
21 अगस्त: हस्तीमल पाटीदार (नीमच, मध्यप्रदेश)
23 अगस्त: चतराराम कबली (जालौर राजस्थान)
सभी विजेता किसानों को आकर्षक टोर्च उपहार के रूप में दिया जाएगा। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से एक लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। इसके साथ ही हर हफ्ते जो किसान रोजाना जवाब देंगे उनमे से एक लकी विजेता को स्पेशल पुरस्कार मिलेगा।
दैनिक विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी वहीं साप्ताहिक विजेता की घोषणा सप्ताह खत्म होने के बाद की जायेगी। विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद सम्बंधित पुरस्कार विजेताओं के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।
ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।