मानसून के अगले दो दिनों के दौरान कमजोर बने रहने की संभावना है। 18 जून से मानसून आगे बढ़ना शुरू करेगा और 19 जून तक बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ में कुछ आगे बढ़ जाएगा। इसके बाद पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश की बारी आएगी। परंतु गुजरात को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 20 से 22 जून के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के तराई के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी रहेगा।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन ऐप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।