मिलेगा 9 लाख रुपये तक का लोन, गाय-भैंस पालन हेतु मिलेगा लाभ

Loans up to Rs 9 lakh will be available

जो युवा फिलहाल कोई नौकरी या व्यवसाय नहीं कर रहे हैं उनके लिए उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से एक नई स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर सकेंगे। इस स्कीम का नाम है गोपालक योजना। इस योजना के तहत सरकार बड़ा लोन उपलब्ध करवाती है और इस लोन की मदद से युवा खुद का डेयरी फार्म खोल सकते हैं। राज्य सरकार इसके तहत 9 लाख रुपए तक का लोन देगी।

बहरहाल बता दें की इस स्कीम का लाभ हर युवा नहीं उठा सकता है। गोपालक योजना में उत्तरप्रदेश के वे युवा ही आवेदन कर सकते हैं, जो कम से कम 5 या इससे अधिक पशु रखते हैं। इस योजना में गाय-भैंस अर्थात दुधारू पशुओं को शामिल किया गया है। अगर आप पहले से पशु पालन का काम करते हैं और पशुओं को रखने का स्थान भी है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बहरहाल यहाँ यह ध्यान रखने की बात है की आवेदक की आय सालाना 1 लाख रुपए से अधिक न हो।

इस योजना में आवेदन हेतु आपको अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क स्थापित करना होगा। यहाँ से आप योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में पूछी गई हर जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेजों के फोटो कॉपी के साथ आवेदन फ़ार्म की जांच अधिकारी से करवा लें। अगर सारी जानकारी सही और सटीक हुईं तो आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

16000 रुपये तक चल रहे लहसुन भाव, जानें मध्यप्रदेश की मंडियों का हाल

garlic Mandi bhaw

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं लहसुन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में लहसुन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
धार बदनावर (F&V) लहसुन 6205 12000
सीहोर इछावर लहसुन 5900 9500
शाजापुर कालापीपल अन्य 4170 13450
खंडवा खंडवा (F&V) अन्य 2000 6000
मन्दसौर मन्दसौर अन्य 6700 15000
झाबुआ पेटलावद औसत 2000 2000
होशंगाबाद पिपरिया औसत 9500 16000
रतलाम रतलाम (F&V) देसी 1701 14607
सीहोर सीहोर अन्य 5201 13900

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो  शेयर करना ना भूलें।

Share

आलू की उन्नत किस्मों की जानकारियाँ, गुण एवं विशेषताएं

properties and characteristics of improved varieties of potato

कुफरी ज्योति: यह एक मध्यम पकने वाली किस्म है जो अधिक तापमान के प्रति संवेदनशील होती है। अधिक सूखे की स्थिति में भी यह मध्यम संवेदनशील तथा मध्यम उपज देने वाली किस्म है। यह किस्म पछेती अंग मारी के प्रति मध्यम संवेदनशील होती है और इसकी प्रति एकड़ उपज 10 से 12 टन तक होती है।

कुफरी चिप्सोना: यह एक मध्यम पकने वाली किस्म है जो अधिक तापमान के प्रति बहुत संवेदनशील होती है। अधिक सूखे की स्थिति में भी यह मध्यम संवेदनशील तथा अच्छी उपज देने वाली किस्म है। यह किस्म पछेती अंग मारी के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील होती है और इसकी उपज प्रति एकड़ 12 से 14 टन तक होती है।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

अगले 10 दिन मध्य प्रदेश समेत कई क्षेत्रों होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अब एक के बाद एक लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएंगे जो पहाड़ों पर अच्छा स्नोफॉल देंगे। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों के दौरान कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। मानसून अब जल्द ही पूरे देश से विदा हो जाएगा तथा उत्तर पूर्वी मानसून शुरू होने की संभावना बढ़ रही है। दक्षिण भारत में भारी बारिश तथा उत्तर पूर्व में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, पशु गर्भाधान की नई तकनीक पर मिलेगा लाभ

Get animals inseminated with new technology at 50 percent subsidy

किसानों एवं पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने व दूध उत्पादन में वृद्धि करने के लिए इस क्षेत्र में भी कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाने लगा है। इन्हीं नई तकनीकों में एक है कृत्रिम गर्भाधान की सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक। इस तकनीक से पशुओं के नस्ल में सुधार होता है और सिर्फ बछियों के जन्म को भी बढ़ावा मिलता है। इस तकनीक का लाभ किसान ज्यादा से ज्यादा ले पाएं इसी उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने इस पर अनुदान देने का फैसला किया है।

गौरतलब है की राजस्थान सरकार ने पूरे राज्य में वर्ष 2023-24 में 5 लाख कृत्रिम गर्भाधान करने के लक्ष्य पूर्ती हेतु 36.65 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग वर्ष 2023-24 में सेक्स सोर्टेड सीमेन तकनीक के माध्यम से 5 लाख कृत्रिम गर्भाधान करने जा रही है।

वर्तमान में भारत सरकार ने कृत्रिम गर्भाधान हेतु 675 रुपये/डोज की कीमत का निर्धारण किया है। इस राशि पर राजस्थान की सरकार 335 रुपये की सब्सिडी दे रही है। इसका अर्थ ये हुआ की पशुपालकों से इस बाबत सिर्फ 340 रुपये लिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 25 लाख पशुपालक अपने एक–एक पशु (गाय/भैंस) के लिए कृत्रिम गर्भाधान की इस नई तकनीक सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूँ भाव में दिखी कितनी तेजी?

wheat mandi bhaw

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूँ के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूँ के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
रतलाम अलोट मध्यम 2350 2561
सतना अमरपाटन अन्य 2261 2386
बड़वानी अंजड़ लोकवन 2400 2420
छतरपुर बड़ामलहेड़ा अन्य 2130 2170
धार बदनावर लोकवन 2150 2150
रीवा बैकुंठपुर दारा मिल गुणवत्ता 2338 2338
मुरैना बनमोरकलां 147 औसत 2125 2125
रायसेन बरेली अन्य 2200 2200
शाहडोल ब्यौहारी अन्य 2200 2315
खरगोन भीकनगांव लोकवन 2392 2742
देवास देवास अन्य 2300 2300
धार धार लोकवन 2190 2774
छतरपुर हरपालपुर अन्य 2200 2400
दमोह जवेरा मिल गुणवत्ता 2300 2330
झाबुआ झाबुआ स्थानीय 2400 3000
आलीराजपुर जोबट अन्य 2200 2400
मुरैना जोरा देशी 2150 2150
शाजापुर कालापीपल लोकवन 1955 2460
शाजापुर कालापीपल मिल गुणवत्ता 1855 2140
शाजापुर कालापीपल एमपी शरबती 2575 2995
नरसिंहपुर करेली देशी 2300 2355
खरगोन करही अन्य 2500 2500
सागर केसली अन्य 2395 2400
शिवपुरी खनियाधाना लोकवन 2250 2250
देवास खातेगांव अन्य 2200 2940
ग्वालियर लश्कर मिल गुणवत्ता 2290 2390
उज्जैन महिदपुर अन्य 2690 2690
सागर मालथोन दारा मिल गुणवत्ता 2160 2200
मंडला मंडला देशी 2155 2210
भिंड महू अन्य 2250 2300
सतना नागोद दारा मिल गुणवत्ता 2270 2305
टीकमगढ़ निवाड़ी लोकवन 2350 2420
रायसेन ओबेदुल्लागंज लोकवन 2276 2276
खंडवा पंधाना लोकवन 2400 2400
टीकमगढ़ पृथ्वीपुर मिल गुणवत्ता 2280 2290
रायसेन रायसेन अन्य 2286 2450
सतना रामनगर अन्य 2300 2330
रतलाम सैलाना अन्य 2200 2300
बड़वानी सेंधवा लोकवन 2350 2562
सिवनी सिवनी अन्य 2300 2300
सागर शाहगढ़ मिल गुणवत्ता 2250 2300
जबलपुर शाहपुरा (जबलपुर) अन्य 1900 1900
मन्दसौर शामगढ़ अन्य 2125 2325
श्योपुर श्योपुरबडोद अन्य 2349 2349

स्रोत: एगमार्कनेट

खेती से सम्बंधित जानकारियों और ताजा मंडी भाव जानने के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो  शेयर जरूर करें।

Share

सरसों की बुआई के समय जरूरी उर्वरक प्रबंधन का रखें ध्यान

Take care of necessary fertilizer management while sowing mustard
  • सरसों की बुआई सितम्बर के अंतिम सप्ताह से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक की जाती है।

  • सामन्यतः सरसों की बुआई के लिए कतार से कतार की दूरी 30-45 सेमी रखते हैं तथा पौधे से पौधे की दूरी 10-15 सेमी रखी जाती है।

  • खेत की तैयारी के समय 6-8 टन गोबर की खाद डालें और DAP@ 40 किलो, यूरिया @ 25 किलो, पोटाश @ 30 किलो प्रति एकड़ की दर से मिट्टी उपचार के रूप में बुआई के समय उपयोग करें।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है। IMD के मुताबिक, आज पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की/मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बाद में इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी।

स्रोत: दैनिक जागरण

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

किसान ऋण पोर्टल से पाएं सब्सिडी वाला लोन, मिलेंगी कई खास सुविधाएं

Get subsidized loan from Kisan Loan Portal,

केंद्रीय वित्त मंत्री एवं कृषि मंत्री ने पिछले हफ्ते किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल उन्होंने पीछे मंगलवार को ‘किसान ऋण पोर्टल’ लॉन्च कर दिया है। यह पोर्टल किसान क्रेडिट कार्ड से सब्सिडी वाला ऋण प्राप्त करने में किसानों की मदद करता है। इससे किसान लोन वितरण, ब्याज एवं योजना सम्बंधित सभी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। बता दें की ये सुविधाएं पूर्व में इस पोर्टल से नहीं मिलती थीं।

कृषि मंत्रालय के अनुसार, इस साल 30 मार्च तक करीब 7.35 करोड़ किसानों के केसीसी खाते हैं, और इन खातों में कुल स्वीकृत धनसीमा 8.85 लाख करोड़ रुपये है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के तहत, वर्तमान वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के बीच रियायती ब्याज दरों पर कुल 6,573.50 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।

केसीसी के लाभ बढ़ाने के उद्देश्य से अब घर घर अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत केंद्रीय योजना ‘पीएम-किसान’ के अंतर्गत मौजूद गैर-केसीसी धारक किसानों को इसका लाभ पहुँचाया जायेगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक चिन्हित लाभार्थी को हर साल 6000 रुपये बैंक में भेजे जायेंगे।

स्रोत: न्यूज़ 18

कृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश की मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव?

soybean mandi Bhaw,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
रतलाम अलोट पीला 3608 4512
शाजापुर आगर अन्य 2000 4700
शाजापुर अकोदिया अन्य 3250 4580
सीहोर आष्टा पीला 2340 5002
धार बदनावर पीला 3900 4660
खरगोन बड़वाह पीला 2800 4330
सागर बामोरा पीला 4150 4150
होशंगाबाद बानापुरा पीला 2960 4438
शिवपुरी बराड़ सोयाबीन 3950 4500
रायसेन बेगमगंज अन्य 3800 4375
राजगढ़ ब्यावरा पीला 3600 4025
गुना बीनागंज अन्य 3500 4350
मन्दसौर दलौदा सोयाबीन 3800 4650
दमोह दमोह पीला 3855 4310
धार गंधवानी सोयाबीन 4210 4900
खंडवा हरसूद पीला 3200 4450
सीहोर इछावर पीला 3500 4481
होशंगाबाद इटारसी पीला 3850 4382
झाबुआ झाबुआ सोयाबीन 4400 4500
शाजापुर कालापीपल पीला 3865 4780
शाजापुर कालापीपल पीला 3540 4670
देवास खातेगांव सोयाबीन 3000 4595
शिवपुरी खटोरा अन्य 3850 4250
राजगढ़ खिलचीपुर पीला 2500 4340
हरदा खिरकिया पीला 3061 4420
राजगढ़ खुजनेर पीला 3300 4410
शिवपुरी कोलारस अन्य 3000 4415
राजगढ़ कुरावर पीला 2500 4495
विदिशा लटेरी पीला 2835 4335
शाजापुर मक्सी अन्य 4000 4950
सागर मालथोन अन्य 3650 3700
मन्दसौर मन्दसौर अन्य 3470 4690
शाजापुर मोमनबड़ोदिया पीला 2800 4600
सीहोर नसरुल्लागंज अन्य 2800 4370
जबलपुर पाटन काला 4000 4105
खंडवा पंधाना अन्य 4000 4381
रायसेन रायसेन पीला 3800 4100
रतलाम रतलाम पीला 3620 4701
सागर सागर पीला 3900 4585
खरगोन सनावद सोयाबीन 3535 4490
राजगढ़ सारंगपुर पीला 2600 4400
सतना सतना अन्य 4105 4105
अशोकनगर शाडोरा अन्य 3405 4285
विदिशा शमसाबाद पीला 3600 4331
शिवपुरी शिवपुरी अन्य 390.5 430
विदिशा सिरोंज अन्य 3505 4355
मन्दसौर सीतामऊ अन्य 3839 4600
देवास सोनकच पीला 3500 4600

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो  शेयर करना ना भूलें।

Share