केंद्रीय वित्त मंत्री एवं कृषि मंत्री ने पिछले हफ्ते किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल उन्होंने पीछे मंगलवार को ‘किसान ऋण पोर्टल’ लॉन्च कर दिया है। यह पोर्टल किसान क्रेडिट कार्ड से सब्सिडी वाला ऋण प्राप्त करने में किसानों की मदद करता है। इससे किसान लोन वितरण, ब्याज एवं योजना सम्बंधित सभी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। बता दें की ये सुविधाएं पूर्व में इस पोर्टल से नहीं मिलती थीं।
कृषि मंत्रालय के अनुसार, इस साल 30 मार्च तक करीब 7.35 करोड़ किसानों के केसीसी खाते हैं, और इन खातों में कुल स्वीकृत धनसीमा 8.85 लाख करोड़ रुपये है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के तहत, वर्तमान वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के बीच रियायती ब्याज दरों पर कुल 6,573.50 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।
केसीसी के लाभ बढ़ाने के उद्देश्य से अब घर घर अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत केंद्रीय योजना ‘पीएम-किसान’ के अंतर्गत मौजूद गैर-केसीसी धारक किसानों को इसका लाभ पहुँचाया जायेगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक चिन्हित लाभार्थी को हर साल 6000 रुपये बैंक में भेजे जायेंगे।
स्रोत: न्यूज़ 18
Shareकृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।