बकरी के दूध व मांस की मांग पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा है और इसके सबसे बड़े उत्पादकों में भारत भी शामिल है। इतनी ज्यादा खपत के कारण ही बहुत सारे किसान बकरी पालन कर रहे हैं। आप लोन लेकर भी बकरी पालन कर सकते हैं। इसके लिए नाबार्ड एवं अन्य स्थानीय बैंक आपकी मदद कर सकते हैं।
बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन के साथ साथ आप सब्सिडी का भी लाभ ले सकते हैं। ये सब्सिडी भी आपको नाबार्ड और अन्य बैंकों के माध्यम से मिल सकती है। आपको बकरियों की खरीदी पर होने वाले कुल खर्च का 25% से 35% तक सब्सिडी के रूप में मिल सकता है।
नाबार्ड की योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों को 33% की सब्सिडी मिलेगी वहीं ओबीसी व सामान्य वर्ग के लोगों को 25% की सब्सिडी मिलेगी। इसके अंतर्गत आप 2.5 लाख रुपये की अधिकतम सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share