ड्रोन खरीदने पर 10 लाख रुपये की भारी सब्सिडी, पढ़ें पूरी खबर

कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल से कई कृषि कार्य बेहद आसान हो गए हैं। इसके माध्यम से महज कुछ मिनटों में पूरे खेत में छिड़काव का कार्य आसानी से किया जा सकता है। बता दें की इसी काम को करने में हाथों से इस्तेमाल किये जाने वाले स्प्रे पंप से एक पूरा दिन और 2 श्रमिक लगते हैं।

कृषि मंत्रालय ने ड्रोन तकनीक को कृषि कार्यों में इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी शुरुआत की है। ड्रोन तकनीक से किसान जागरूक हो पाएं और इसका उपयोग लोग आसानी से कर पाएं इसी उद्देश्य से कृषि मंत्रालय ने सरकारी आईसीएआर संस्थानों को ड्रोन खरीदने के लिए 10 लाख रुपये तक का अनुदान देने की घोषणा की है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>