दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं और दुर्घटनाओं की वजह से किसानों की मृत्यु और आंशिक या स्थायी अपंगता हो जाने पर कई सारी परेशानियों का सामना पूरे परिवार को करना पड़ता है। किसानों और उनके परिवारों की इस परेशानी को कम करने और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर कई योजनाएं चलाती हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना।
मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा शुरू की गई यह योजना किसानों के लिए संजीवनी की तरह है। प्रदेश में हर साल कृषि कार्यों को करते समय कई हादसे होते हैं और किसानों की मृत्यु या फिर विकलांगता भी हो जाती है। ऐसे सभी किसानों को इस योजना से आर्थिक संबल मिलता है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.rajasthan.gov.in पर जाएं और होमपेज पर मौजूद “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें। इससे आपके सामने आवेदन पत्र पृष्ठ स्क्रीन आ जायेगा। इस फॉर्म में विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर के सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्रोत: कृषि जागरण
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share