प्याज की 50-60 दिनों की अवस्था में जरूरी हैं ये छिड़काव

Necessary spraying management in 50-60 days in onion crop

  • किसान मित्रों इस समय प्याज की फसल 50-60 दिन की अवस्था पर आने वाली है। इस समय प्याज की फसल में पोषक तत्वों की उचित पूर्ति के साथ साथ कीटों एवं फफूंद जनित रोगों से सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना होता है l 

  • इस अवस्था में पोषक तत्व प्रबंधन करने के लिए कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो + पोटाश @ 25 किलो/एकड़ जमीन के माध्यम से उपयोग करें। 

  • पोषक तत्वों के प्रबंधन के लिए पानी में घुलनशील उर्वरक 00:52:34 @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर उपयोग करें।

  • कीटों एवं फफूंदीजनित रोगों से सुरक्षा के लिए थियामेथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 9.5% जेडसी @ 80 मिली + क्लोरोथैलोनिल 75% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • मौसम में बदलाव, जैसे कोहरा, ओस, बारिश जैसी संभावना दिखाई देने पर सिलिकॉन आधारित स्टीकर (सिलिकोमैक्स) 5 मिली प्रति पंप के अनुसार, उपयुक्त कीटनाशक एवं फफूंदी नाशक के साथ मिलाकर, छिड़काव करना चाहिए है l

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

जल्द शुरू होगी वर्षा, कोहरे और ठंढ का कहर जारी, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

21 जनवरी को एक सशक्त वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर पहुंचेगा जो भारी हिमपात देगा। पंजाब राजस्थान तथा हरियाणा से शुरू होते हुए वर्षा की गतिविधियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा को प्रभावित कर सकती हैं। अगले कई दिनों तक उत्तर पूर्वी राज्यों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहेगी। 2 दिन बाद आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में भी वर्षा संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

बिना गारंटी मिलेगा 1.60 लाख का लोन, इस योजना से मिलेगा लाभ

Pashu Kisan Credit Card

बहुत सारे किसान कृषि के साथ साथ अतिरिक्त कमाई के लिए पशुपालन करते हैं। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाती है। यह लोन पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर किसान प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी तथा मुर्गी पालन हेतु 3 लाख रुपये तक की रकम मिल जाती है। इस पूरी रकम में 1.60 लाख रुपये तक की राशि के लिए किसान को कोई गारंटी नहीं देनी होती है।

इस योजना को किसानों के बीच प्रचलित करने के लिए बैंक शिविर भी आयोजित कर रहे हैं। वहीं पशु चिकित्सक भी पशु चिकित्सालयों में इसके लिए विशेष होर्डिंग लगाकर जानकारी दे रहे हैं। फिलहाल यह योजना हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू की गई है पर जल्द ही इस योजना के अन्य राज्यों में भी शुरू होने की संभावना है।

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: पशुधन बीमा योजना से किसानों को मिलेगा लाभ, मवेशी की मौत पर सरकार देगी पैसा

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन, प्याज, लहसुन भाव में 19 जनवरी को दिखी कितनी तेजी?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन प्याज व लहसुन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जनवरी के दूसरे पखवाड़े में किये जाने वाले प्रमुख कृषि कार्य

Major agricultural works to be done in the second fortnight of January
  • किसान भाइयों जनवरी माह के दूसरे पखवाड़े में अधिकत्तर फसलें अपनी क्रांतिक बढ़वार की अवस्था में होती हैं। 

  • इस समय फसलों में सिंचाई से लेकर पौध संरक्षण तक विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। साथ ही तापमान में तीव्र गिरावट होने से कोहरे, पाले एवं बारिश की संभावना रहती है। फसलों को इन कुप्रभावों से बचाने के लिए तथा भरपूर उत्पादन प्राप्त करने के लिए निम्न उन्नत सस्य क्रियाओं को अपना सकते है –

  • इस समय रबी की सबसे प्रमुख फसल गेहूं कहीं कल्ले निकलने की अवस्था में है तो कहीं गांठे बनने वाली बनने की अवस्था पर है। इन दोनों ही अवस्थाओं में सिंचाई करना बेहद जरूरी है।

  • चने में फली बनते समय इल्ली एवं फफूंदी जनित रोगों का प्रकोप अधिक होने की सम्भावना रहती है l इसके प्रबंधन के लिए हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी @ 400 मिली + इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी @ 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।    

  • आलू में कंदो का आकार बढ़ाने के लिए आलू खुदाई के 10-15 दिन पहले 00:00:50 @ 1 किलोग्राम एवं इसके साथ पिक्लोबूट्राज़ोल 40% एससी @ 30 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

  • कद्दू वर्गीय फसलों में डाउनी मिल्ड्यू के प्रबंधन के लिए एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% + टेबुकनाज़ोल 18.3% एससी @ 300 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करें।

  • तरबूज एक ऐसा फल जिसे गर्मियों के मौसम में लगाया जाता है, लेकिन तरबूज की बुवाई या नर्सरी तैयार करने के लिए जनवरी माह सर्वोत्तम माना गया है

  • बरसीम, रिजका व जई की हर कटाई के बाद सिंचाई करते रहें इससे बढ़वार अच्छी होती है। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

आधे हिंदुस्तान में भारी बारिश, देखें देश भर का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

21 जनवरी को आने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर भारी हिमपात दे सकते हैं। 20 जनवरी को पश्चिम भारत में तथा 21 से 23 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम, मध्य भारत, पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत में बारिश की संभावना है। अगले 2 दिनों तक उत्तर पश्चिम, मध्य भारत के उत्तरी भागों तथा पूर्वी भारत में घना कोहरा छाने से कई स्थानों पर कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन व प्याज भाव में जोरदार तेजी, देखें मंडी भाव

Soybean Onion Rates

सोयाबीन व प्याज भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन प्याज का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नई लहसुन की बिक्री शुरू, जानें शुरुआती भाव क्या रहे मंदसौर मंडी में?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में कैसी तेजी, देखें 18 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 18 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ऐसे करें लंबे समय तक प्याज भंडारण, नहीं आएगी कंद सड़न की समस्या

Best Desi Jugaad for long time onion storage

बहुत सारे किसान प्याज की उपज प्राप्ति के बाद इसे बेचने के बजाय इसका भंडारण कर के रखना चाहते हैं ताकि जब प्याज के रेट बढे तब वे इसका अच्छा दाम ले सकें। पर भंडारण करने में भी किसानों को काफी खर्च करना पड़ जाता है। बहरहाल वीडियो में एक किसान ने भंडारण का देशी तरीका बताया है जिसमे कोई बड़ा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। विस्तृत जानकारी के लिए देखें वीडियो।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share