10वीं पास युवाओं के लिए 6000 नौकरियां, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Post Office Recruitment 2022

सरकारी नौकरी में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है। पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 के अंतर्गत 6 हज़ार नई भर्तियों का ऐलान हुआ है। अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से 10 वीं कक्षा पास हों तो आप इस नौकरी के लिए पात्र है।

इन नौकरियों के लिए आयु सीमा की बात करें तो साल 2022 में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी जरुरी है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। इन नौकरियों के लिखित परीक्षा और साक्षात्कार ली जायेगी। इन नौकरियों हेतु आवेदन करने के लिए पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही सूचना जारी की जायेगी।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

प्याज, लहसुन समृद्धि किट से शिवलाल जी को मिला जबरदस्त फायदा

Onion Samridhi Kit and Garlic Samridhi Kit

आज के वीडियो में हम जानेंगे की कैसे शिवलाल जी ने प्याज एवं लहसुन समृद्धि किट का उपयोग कर स्वस्थ एवं गुणवत्तायुक्त प्याज, लहसुन की फसल ली। प्याज और लहसुन की फसल में अच्छा पोषण दिया जाए तो उत्पादन को बहुत ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। प्याज और लहसुन की फसल के लिए ग्रामोफोन का प्याज़ समृद्धि किट एवं लहसुन समृद्धि किट बेहद लाभदायक साबित होता है। यह किट मिट्टी में पाए जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों को घुलनशील रूप में परिवर्तित करके पौधे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एवं जबरदस्त उपज दिलाता है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

खीरे की खेती के लिए महत्वपूर्ण सुझाव अपनाएं बंपर पैदावार पाएं

Follow important tips for cucumber cultivation
  • किसान भाइयों खीरा एक महत्वपूर्ण फसल है। इसके अपरिपक्व फल का उपयोग सलाद एवं अचार के रूप में किया जाता है। इसके फल में लगभग 96 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है l यह सोडियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सल्फर, सिलिकॉन एवं विटामिन आदि भरपूर मात्रा में होते हैं।  

  • इसकी बुवाई का उचित समय फरवरी – मार्च एवं जून – जुलाई उचित का होता है।

  • खीरे को विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है लेकिन इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है जिसमे कार्बनिक पदार्थों की मात्रा भरपूर हो और अच्छे जल निकास की व्यवस्था हो। मृदा का पीएच मान 6 -7 इसकी खेती के लिए अच्छा माना जाता है।   

  • इसकी खेती के लिए खेत की तैयारी एवं बीज के अच्छे अंकुरण के लिए खेत को 2 -3 बार हैरो या देशी हल से जुताई कर पाटा लगाये। 

  • खीरे की खेती के लिए निम्न किस्मों का चयन कर सकते है जैसे क्रिश, कुमुद, सुवान, सायरा 934 आदि l 

  • इसकी बीज दर 300 – 350 ग्राम प्रति एकड़ रखें।  

  • इसकी बुवाई नालियों के किनारों पर करते है जिसमे एक नाली से दूसरी नाली के बीच की दूरी 1-1.5 मीटर एवं पौधे से पौधे की दूरी 60 सेंटीमीटर रखें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

इन राज्यों में बारिश होने की है संभावना, देखें देश भर का मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में छिटपुट हिमपात हो सकती है। अब उत्तर भारत में धूप अधिक देर तक निकलने लगेगी जिससे दिन के तापमान बढ़ने लगेंगे हालांकि सुबह के तापमान अभी भी सामान्य से नीचे बने रहेंगे। तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप तथा अंडमान और निकोबार दीप समूह में भी हल्की बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

रातों रात करोड़पति बन गया मजदूर, मिला छप्पड़ फाड़ पैसा

Overnight the labourer became a millionaire

एक मजदूर की पूरी ज़िंदगी मजदूरी करते हुए गुजर रही थी। फैक्ट्री में मजदूरी करते हुए अब उसकी उम्र रिटायरमेंट की हो आई थी। फिर एक दिन उसके साथ चमत्कार हो गया और वो रातों रात करोड़पति बन गया।

यह वाक्या है इंग्लैण्ड के कार्लिस्ले शहर का, जहाँ 61 साल के इयान ब्लैक पिरेली फैक्ट्री में मजदूरी करते थे और एक दिन उन्हें एक अखबार खरीदने का मन हुआ। उस अखबार में एक लॉटरी पड़ी थी। यही लॉटरी उनकी किस्मत के ताले खोलने वाली थी।

इस लॉटरी ने मजदूर इयान को 15 करोड़ रूपये का मालिक बना दिया। करोड़पति बनते ही इयान ने अपने फैक्ट्री के मालिक को फोन करके बताया कि वो अब कभी भी काम पर नहीं आएगा।

स्रोत: न्यूज़ 18

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

प्याज भाव में कैसी तेजी, देखें 27 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 27 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नई लहसुन के क्या रहे भाव, देखें 27 जनवरी को मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे नए लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव 6580 के आसपास, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

बारिश संग भयंकर सर्दी का कहर, देखें संपूर्ण देश का मौसम पूर्वानुमान

Remove term: know the weather forecast know the weather forecast

अगले 24 घंटों के दौरान पहाड़ों पर बहुत हल्का हिमपात और हल्की वर्षा संभव है। पंजाब हरियाणा दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मध्य भारत को अब सर्दी से धीरे-धीरे राहत मिलने लगेगी तथा दिन में धूप निकलना शुरू हो जाएगी। पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के तटीय जिलों में हल्की बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

फ्री ले जाएँ 5G स्मार्टफोन, एक कंपनी लेकर आई खास ऑफर

Lava Agni 5G smartphone

क्या आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं? अगर हाँ लावा कम्पनी लाया है ख़ास आपके लिए एक बढियाँ ऑफर। इस ऑफर के अंतर्गत आप अपना पुराना मोबाइल एक्सचेंज कर के जबरदस्त 5G स्मार्टफोन फ्री में ले जा सकते हैं।

लावा कंपनी के लेटेस्ट फोन Lava Agni 5G के साथ ये ऑफर लागू है। ऑफर के अंतर्गत जब आप Realme 8s स्मार्टफोन एक्सचेंजमें देंगे तब आपको इस ऑफर का लाभ मिल पायेगा।

बता दें की Lava Agni 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल एचडी + IPS LCD स्क्रीन है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसकी 5000mAh की है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में 5G 4 रियर कैकैमरा, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

स्रोत: एबीपी लाइव

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share