फिर शुरू होगा बेमौसम बारिश का दौर, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अगले 3 दिनों के दौरान भारत के लगभग सभी राज्यों का मौसम शुष्क बना रहेगा हालांकि पूर्वोत्तर सहित तमिलनाडु के कुछ इलाकों में छिटपुट वर्षा संभव है। 2 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर हिमपात देना शुरू करेगा तथा उत्तर भारत से होते हुए पूर्वी भारत तक बारिश की गतिविधियां देगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 29 जनवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 29 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मुर्गी पालन के लिए मिलेंगे 1 करोड़, जानें पूरी प्रक्रिया व शुरू करें व्यवसाय

poultry farming loan scheme

कई किसान खेती के साथ साथ पशुपालन या मुर्गी पालन जैसे कार्य भी करते हैं और अच्छी कमाई कर लेते हैं। सरकार भी किसानों को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से पशुपालन, मुर्गी पालन आदि को बढ़ावा भी दे रही है। अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आप सरकारी सहायता प्राप्त कर आसानी से इसे शुरू कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसान मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाता है। इसका अर्थ हुआ की कुछ राशि किसान को देनी होती है और बाकी की राशि सरकार द्वारा बैंक से उपलब्ध कराई जाती है।

इसके तहत करीब 30 हजार पक्षियों की व्यवसायिक इकाई के अलावा 10 हजार पक्षियों की इकाई स्थापित की जाती है। 30 हजार पक्षियों वाली इकाई के लिए 1.60 करोड़ रुपये की लागत आती है जिसमे से 54 लाख रुपये की किसान को और बाकी के 1.06 करोड़ रूपए की राशि का बैंक द्वारा ऋण के तौर पर मिल जाती है। यह ऋण आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में उछाल, देखें आज अलग अलग मंडियों में क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

कई राज्यों फिर शुरू होगी भारी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अगले 2 दिनों के दौरान पहाड़ों पर हल्की वर्षा और हल्का हिमपात संभव है। 2 और 3 फरवरी को उत्तर भारत में एक बार फिर वर्षा की गतिविधियां हो सकती हैं। अगले कुछ दिनों के दौरान गंगा के मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलती रहेंगी तथा धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाएं परेशान करेंगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

10 करोड़ 60 लाख रुपए की सब्सिडी, मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी

10 crore 60 lakh rupees subsidy will be given on bamboo cultivation in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के किसान बांस की खेती कर के लाभ कमा सकते हैं। कई किसान इसके माध्यम से अपनी जिंदगी बेहतर बना रहे हैं। पिछले साल प्रदेश के 3597 किसानों ने कुल 3520 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस की खेती की थी और इससे करीब 7 करोड़ 20 लाख रुपए की सब्सीडी मिली थी।

बांस की खेती पर इस साल भी मध्य प्रदेश के किसानों को भारी सब्सिडी मिल रहा है। जानकारी के अनुसार इस बार 3 हजार से अधिक किसान 4443 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस की खेती करने जा रहे हैं और इसके लिए लगभग 10 करोड़ 60 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

स्रोत: टीवी 9 भारत वर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

उठाएं मुफ्त ट्रेन यात्रा का लाभ, ये रेल करवा रही है मुफ्त यात्रा

Take advantage of free train travel

भारतीय रेल सेवा के अंतर्गत चलने वाली एक ट्रेन ऐसी भी है जो आपको मुफ्त यात्रा करवाती है। यह मुफ्त सेवा पिछले 73 वर्षों दे 25 गांवों के निवासियों को दी जा रही है। आप भी इस ट्रेन में बिना टिकट खरीदे सफर कर सकते हैं और आपको कोई भी फाइन नहीं देनी पड़ेगी।

बता दें की यह ख़ास ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्यों के बॅार्डर पर चलती है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको एक भी रुपया देने की आवश्यकता नहीं होती है। इस ट्रेन की यात्रा में आप भाखड़ा नागल बांध देखने का आनद उठा सकते हैं। ये ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध तक चलती है और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा ​इस ट्रेन का संचालन होता है।

इस ट्रेन को भागड़ा डैम की जानकारी आम लोगों को देने के उद्देश्य से चलाया जाता है जिससे आने वाली पीढियां यह जान सकें की यह डैम कैसे बना था। शुरूआत में इस रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए पहाड़ों को काटकर दुर्गम रास्ता बनाया गया था, जिससे यहां निर्माण साम्रगी पहुंच सके। इस ट्रेन के माध्यम से 25 गांव के 300 लोग हर रोज सफर करते हैं और छात्रों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होता है।

स्रोत: समाचारनामा

आपके जीवन से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों व कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन के माध्यम से यह लेख अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में आई तेजी, देखें 28 जनवरी को मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में तेजी बरकरार, देखें आज क्या रहे इंदौर मंडी में भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 28 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share