अब मात्र 587 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, पढ़िए पूरी खबर

Now gas cylinder will be available for just Rs 587

केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती महगाई के बीच आम आदमी को राहत दी है। यह राहत रसोई गैस पर दी जा रही है। दरअसल, अब कम कीमत पर रसोई गैस उपलब्ध करवाने के लिए सब्सिडी की सुविधा दी जायेगी। यह सुविधा कुछ समय पहले रोक दी गई थी। बहरहाल अब सरकार ग्राहकों को सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

बता दें की घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर फिलहाल सरकार की तरफ से 303 रुपये की छूट मिल रही है। अभी 900 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर 587 रुपये मिल सकते हैं। इससे पहले सब्सिडी की सुविधा केंद्र सरकार द्वारा साल 2020 में मिली थी। इस समय इसकी कीमत 731 रुपये थी, जो सब्सिडी मिलने के बाद 583.33 रुपये की मिलती थी।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

मटर की फसल में ऐसे करें पाउडरी मिल्ड्यू रोग का नियंत्रण

Know how to control powdery mildew disease in pea crop
  • यह मटर की फसल में कवक से होने वाला एक मुख्य रोग है l  इस रोग के लक्षण सबसे पहले पुरानी पत्तियों पर आते हैं। इसके बाद पौधे के अन्य भागों पर भी ये दिखाई देते हैं।  

  • मटर की पत्तियों की दोनों सतहों पर पाउडर जमा हो जाता है l कोमल तने और फली आदि पर चूर्णिल धब्बे बन जाते हैंl पौधे की सतह पर सफ़ेद चूर्ण दिखाई देते हैं। फल या तो लगते नहीं हैं या छोटे रह जाते हैं।  

  • रासायनिक उपचार के लिए हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 400 मिली या सल्फर 80% WDG @ 500  ग्राम या टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • जैविक उपचार के लिए ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की संभावना, कोहरा भी करेगा परेशान

know the weather forecast,

पहाड़ों पर हिमपात बढ़ने वाला है। सैलानी ताजा गिरते हुए बर्फ का मजा ले सकते हैं। उत्तर भारत सहित मध्य और पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना। शीतलहर से राहत मिलेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तेजी का दौर, देखें इंदौर मंडी में 24 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 24 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन में तेजी या मंदी, देखें मंदसौर मंडी में 24 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

गेहूँ में पद विगलन रोग के लक्षण एवं नियंत्रण के उपाय

Symptoms and control measures of Foot rot in wheat
  • यह रोग अधिक तापमान वाले प्रदेशों जैसे मध्यप्रदेश, गुजरात तथा कर्नाटक में मुख्य रूप से देखा जाता है। यह रोग मुख्यतः सोयाबीन के बाद गेहूँ की फसल लेने पर अधिक देखने को मिलता है।

  • यह रोग स्क्लेरोशियम रोलफसाई नामक फफूंद से होता है जो कि संक्रमित भूमि में पाया जाता है। इस रोग से ग्रसित पौधों की जड़ से ऊपर कॉलर वाले भाग पर सफेद फफूंद पैदा होती है तथा तने का भूमि से ऊपर का भाग सड़ जाता है और आखिर में रोगी पौधा मर जाता है।

  • रासायनिक उपचार: एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% एससी @ 300 मिली/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन 48% ईसी @ 300 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार: स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 24 दिसंबर को क्या रहे प्याज व लहसुन के भाव, देखें रिपोर्ट

Mandsaur Garlic and Onion Rates

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे प्याज और लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जलकुंभी से तैयार होगा उच्च गुणवत्ता वाला केंचुआ खाद

Vermi compost made from water hyacinth
  • तालाबों में या जहां ठहरा हुआ पानी रहता है वहाँ जलकुंभी एक बड़ी समस्या बन जाती है l इसके कारण मछली पालन एवं अन्य जल वाली फसलें लगाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l एक बार जलकुंभी को निकालने के बाद कुछ दिनों में यह फिर से फ़ैल जाती है l 

  • जलकुंभी की समस्या से निपटने के लिए इससे केंचुआ खाद बनाना एक बेहतर विकल्प है।

केंचुआ खाद बनाने की विधि

  • जलकुंभी को पानी से निकालकर, उसकी जड़ें काटकर तब तक सुखाएं जब तक इसका रंग हरे से भूरे में न बदल जाए। 

  • गोबर में पानी मिलाकर उसका स्लरी या घोल बनाएं। इसमें सूखी हुई जलकुंभी मिलाकर ड्रम या मिट्टी के ऊपर एकत्रित कर लें और ऊपर से जूट के बोरे, घास फूस या जलकुम्भी की पत्तियों के द्वारा ढक दें। 

  • अब 4-5 दिन बाद इसमें केचुंए मिलाएं। केचुंए डालने के बाद 4-5 दिन तक पानी छिड़कते रहें क्योंकि केचुंए नरम चीज ही खाते हैं, इसलिए नमी को बनाये रखना आवश्यक है।  

  • इस तरह 3 महीने में वर्मी कम्पोस्ट तैयार हो जाता है। इसमें एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि गोबर की मात्रा सही डालें नहीं तो केचुंए खाना छोड़ देते हैं और खाद अच्छे से नहीं बन पाती है।

आधुनिक और स्मार्ट खेती से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

बारिश, ओलावृष्टि व कोहरे का कहर, देखें पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

जल्दी ही पंजाब से लेकर बिहार तक बारिश शुरू होगी। हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश भी होंगे प्रभावित। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के आसार है तथा कई स्थानों पर लैंडस्लाइड भी हो सकती है। दक्षिण भारत का मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में आई कितनी तेजी, देखें इंदौर मंडी में 23 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 23 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share