सोयाबीन में दिखी कितनी तेजी, देखें नीमच मंडी में 2 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जवाद तूफान मचा सकता है कहर, देखें इससे जुड़ी हर खबर विस्तार से

Jawad storm Weather News

बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफ़ान विकसित हो रही है जो चार दिसंबर यानी आने वाले शनिवार तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा के तट तक पहुंच सकती है। इसके कुछ देर बाद ही यह चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ का रूप ले लेगी। यह तूफ़ान आगे क्या रूप लेगा देखें वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

तूफ़ान का अलर्ट, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी में तूफ़ान का अलर्ट है जिसके कारण कई राज्यों पर असर देखने को मिल सकता है। वीडियो के माध्यम से देखें 2 दिसंबर को कैसा रहेगा देश के अलग अलग क्षेत्रों का मौसम।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 1 दिसंबर को प्याज भाव में दिखी कितनी तेजी?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 1 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन में दिखी कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी में 1 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मछली उत्पादन से कमाएं बढियाँ मुनाफा

Earn high profits from fish farming
  • भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की लगभग 55 से 60 प्रतिशत जनसंख्या खेती पर निर्भर है, लेकिन लगातार मिट्टी की कम होती गुणवत्ता और परंपरागत खेती में लाभ न मिलने की वजह से किसान दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं, ऐसे में जलीय कृषि की तरफ सभी की निगाहें टिकी हुई है, इनमें से मछली पालन किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प उभर कर सामने आ रहा है l

  • आकड़ों को देखें तो पूरी दुनिया में मछली एक मात्र ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसकी ट्रेडिंग सबसे अधिक होती है।

  • सरकार भी मछली पालन को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है ऐसे में मछली पालन किसान के लिए मुनाफा देने वाला सिद्ध हो सकता है।

  • मछली उत्पादन को बढ़ाकर, खाने में पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है एवं कुपोषण को दूर किया जा सकता है l

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

1 दिसंबर को लहसुन भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 1255 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

Recruitment for 1255 posts in Madhya Pradesh High Court

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की तरफ से नई भर्तियां निकली हैं जिसके अंतर्गत पात्र छात्र आवेदन कर सकते हैं। इन भारतियों में स्टेनोग्राफर ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 और सहायक ग्रेड -3 जैसे कई पदों पर भर्ती होनी है। इन भारतियों के लिए 30 नवंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी और 30 दिसंबर 2021 तक चलेगी।

अभ्यर्थी छात्र आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से निर्धारित तारीख़ों के मध्य इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें की ऊपर बताये गए पदों के लिए कुल 1255 पद रिक्त हैं और इन सभी रिक्तियों पर भर्तियां होनी है। गौरतलब है की अभियर्थियों द्वारा केवल नियमानुसार किए गए आवेदन ही मान्य होंगे।

स्रोत: न्यूज़ 18

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

सरसों की फसल में माहू प्रकोप के लक्षणों को पहचानें और करें नियंत्रण

Symptoms and control measures of aphid in mustard crop
  • कीट पहचान: माहू छोटे, मुलायम शरीर वाले, मोती के आकार के कीट होते हैं।

  • अनुकूल परिस्थिति: इनका प्रकोप आमतौर पर दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह के दौरान होता है और मार्च तक जारी रहता है। माहू की तेजी से वृद्धि के लिए 70 से 80% आर्द्रता एवं 8 और 24°C के बीच का तापमान अनुकूल होता है। बारिश और आर्द्र मौसम कीटों के विकास को तेज करने में मदद करते हैं।

  • क्षति के लक्षण: निम्फ और वयस्क दोनों पत्तियों, कलियों और फली से रस चूसते हैं। संक्रमित पत्तियाँ मुड़ी हुई दिखाई देती हैं और उन्नत अवस्था में पौधे मुरझाकर मर जाते हैं। पौधे रूखे नजर आते हैं और कीड़ों द्वारा उत्सर्जित मीठे स्त्राव (हनीड्यू) पर काली फफूंद उग आती है।

  • नियंत्रण: थियामेथॉक्सम 25% WP 100 ग्राम या इमिडाक्लोप्रिड 30.5% SC 100 मिली या फ्लोनिकामिड 50% WG 60 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। इन उत्पादों के साथ सिलिकॉन आधारित स्टिकर 5 मिली प्रति टैंक के अनुसार मिला सकते हैं।

  • इसके लिए पीले स्टिकी जाल 10 प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक नियंत्रण के लिए बवेरिया बेसियाना 250 ग्राम/एकड़ मेटारीजियम 1 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

भारी बारिश में भीगेंगे मध्य प्रदेश सहित कई राज्य, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हलचल

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर हिमपात देगा। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र में बारिश। अरब सागर में बनने वाला निम्न दबाव सक्रिय होगा। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश सहित केरल तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश। तेलंगाना में हल्की वर्षा।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share