सोयाबीन में तेजी का दौर, देखें मंदसौर मंडी में 4 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

4 दिसंबर को लहसुन भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

आलू की फसल में ऐसे करें रस चूसक कीटों का प्रबंधन

Management of sucking pests in potato crop
  • आलू की फसल में रस चूसक कीटों के कारण भारी नुकसान होता है, साथ ही फसल की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर होता है। आलू की फसल में मुख्यतः माहू, हरा तेला तथा चेपा, सफ़ेद मक्खी, मकड़ी आदि का प्रकोप होता है। समय रहते इन कीटों पर नियंत्रण करना आवश्यक है।

  • माहू, हरा तेला: इसके शिशु एवं वयस्क पत्तियों का रस चूस कर पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं।

  • चेपा: यह अति सूक्ष्म कीट काले अथवा पीले रंग के होते हैं। इनके वयस्क तथा शिशु पत्तियों को खुरचकर पत्तियों से रस चूसते हैं।

  • सफ़ेद मक्खी: यह आकार में छोटे एवं सफेद रंग के होते हैं जो पत्तियों का रस चूसते हैं। इससे पौधों के विकास में बाधा आती है। सफ़ेद मक्खी विषाणु के लिए वाहक का कार्य करती है।

  • माहू, हरा तेला, चेपा, सफ़ेद मक्खी के प्रबंधन के लिए थियामेथोक्सम 25% WP 100 ग्राम या एसीफेट 75% एसपी 300 ग्राम/एकड़ या ऐसिटामिप्रिड 20% एसपी 100 ग्राम या डाइफेंथियूरॉन 50% WP 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • मकड़ी: पत्तियाँ लाल-भूरे रंग की होकर मुरझा कर सूख जाती हैं। इसके नियंत्रण के लिए प्रॉपरजाइट 57% ईसी 400 मिली या एथिओन 50% ईसी 600 मिली या सल्फर 80% डब्ल्यूडीजी 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • आलू के खेतों में प्रति एकड़ 10 येलो स्टिकी ट्रैप लगाकर भी फसल को रस-चूसक कीटों के प्रकोप से बचाया जा सकता है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कई राज्यों में तबाही की आशंका, जवाद तूफान करवाएगा भारी बारिश

Jawad storm will cause heavy rain

वीडियो के माध्यम से देखें आने वाले 24 घंटे में कैसा रहेगा सम्पूर्ण देश का मौसम। देखें मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 3 दिसंबर को प्याज भाव में दिखी कितनी तेजी?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 3 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन में दिखी कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी में 3 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

3 दिसंबर को लहसुन भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

शुरू हुआ किसान फोटो उत्सव फिर से, हर रोज 3 किसानों को मिलेंगे पुरस्कार

Kisan Photo Utsav fir se

ग्रामोफ़ोन ऐप पर फिर एक बार शुरू हो गया है किसान फोटो उत्सव। इस उत्सव में भाग लेकर किसान भाई इस बार और ज्यादा पुरस्कार जीत सकते हैं। किसान फोटो उत्सव का ये तीसरा संस्करण है, इससे पहले 2 और संस्करण हुए थे जिसमे हजारों किसानों ने भाग लिए थे और बहुत सारे किसानों को आकर्षक पुरस्कार भी मिले थे।

बता दें की इस उत्सव में आपको अपने खेत, खलिहान व उपज की ज्यादा से ज्यादा फोटो ‘ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप’ के समुदाय सेक्शन में पोस्ट करनी है।आपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर हजारों तस्वीरें पोस्ट की होंगी अब कुछ ऐसा ही काम आपको ग्रामोफ़ोन एप पर भी करना है।

यह उत्सब 20 दिन (03 दिसंबर से 23 दिसंबर) तक चलेगा और इस दौरान बहुत सारे किसानों को मिलेंगे कई आकर्षक पुरस्कार।

इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए 4 स्टेप्स फॉलो करें:


उत्सव की पूरी अवधि के दौरान आपको अपने खेत, खलिहान और उपज की ज्यादा से ज्यादा फोटो पोस्ट करनी है।

20 दिन चलने वाले इस उत्सव के दौरान हर रोज तीन सबसे ज्यादा फोटो पोस्ट करने वाले किसान जीतेंगे आकर्षक पुरस्कार। इसके साथ ही 23 दिसंबर यानी उत्सव के आखिरी दिन टॉप पर रहने वाले किसानों को मिलेगा बम्पर पुरस्कार।

Share

कई राज्यों में अलर्ट, जवाद तूफान से भारी बारिश की संभावना

Jawad storm Weather News

बंगाल की खाड़ी में जल्द ही समुद्री तूफान जवाद बनेगा जो उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा दक्षिणी ओडिशा के तट के आसपास 4 दिसंबर की दोपहर तक टकराएगा। उत्तर प्रदेश के मछलीपट्टनम पूर्व तथा पश्चिम गोदावरी विशाखापट्टनम विजयनगरम तथा श्रीकाकुलम जिलों में तथा ओडिशा के गणपति गंजम पूरी गोपालपुर कटक भद्रक आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें 2 दिसंबर को क्या रहा इंदौर मंडी का हाल?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 2 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

 

Share