ग्राम प्रश्नोत्तरी में हो रही उपहारों की बारिश, पहले 3 दिन में 15 किसान बने विजेता

Gram Prashnotri Winners

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर फिर शुरू हो चुके ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत एक आसान सवाल हर रोज पूछा जा रहा है और हजारों की संख्या में लोग सवालों के जवाब दे रहे हैं। 10 सितम्बर 2021 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के शुरूआती 3 दिन तक प्रश्नोत्तरी में पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से हर रोज 5-5 लकी विजेता चुन लिए गए हैं।

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

10 सितंबर

1

कैलाश पुरी गोस्वामी

मंदसौर

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

बलराम पाटीदार

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

अजमल पवार

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

अनिल

धार

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

महावीर मीना

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

11 सितंबर

1

युवराज चौधरी

बुरहानपुर

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

पूनमचंद धाकड़

देवास

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

हरिराम लोढ़ा

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

4

धर्मेंद्र सिंह राजपूत

शाजापुर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

रामस्वरूप पटेल

होशंगाबाद

मध्य प्रदेश

टॉर्च

13 सितंबर

1

विनीत कुमार

झालावाड़

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

राजेंद्र डांगी

सीहोर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

रणछोड़ धार्वे

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

कमल सिंह

मंदसौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

अर्जुन

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

हर रोज चुने जा रहे पहले विजेता को चाय मग सेट और बाकी के विजेताओं को टोर्च का शानदार उपहार दिया जा रहा है। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Gramophone Quiz

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं

Weather Update

डिप्रेशन के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों, महाराष्ट्र के विदर्भ, गुजरात के पूर्वी जिलों तथा सौराष्ट्र क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। वीडियो के माध्यम से देखें मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 14 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

14 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 14 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सरकार ने इन फसलों की MSP में किया इजाफा, पढ़ें पूरी खबर

Government increased the MSP of these crops

सरकार ने देश के सभी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए गेहूँ समेत अन्य कई फ़सलों के न्‍यूतनम समर्थन मूल्‍य को बढ़ा दिया है। यह निर्णय किसानों की आमदनी में वृद्धि लाने के उद्देश्य से सरकार ने लिया है। इस फैसले के अंतर्गत गेहूँ, बार्ले, चना, मसूर, सरसों आदि की एमएसपी में वृद्धि की गई है।

  • इस फैसले के बाद अब गेहूँ का एमएसपी रेट 1975 हो गया है।

  • बार्ले का एमएसपी रेट 1600 से बढ़कर 1635 हो गया है।

  • चने का एमएसपी रेट 5100 से बढ़कर 5230 हो गया है।

  • सरसों का एमएसपी रेट बढ़कर 4650 से बढ़कर 5050 हो गया है।

स्रोत: कृषि जागरण

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

 

Share

सोयाबीन की फसल को मकड़ी के प्रकोप से ऐसे बचाएं

Mites management in soybean crop
  • यह कीट छोटे एवं लाल रंग के होते है जो सोयाबीन की फसल के कोमल भागों जैसे पत्ती, फूल, फली एवं टहनियों पर भारी मात्रा में पाए जाते हैं। जिन पौधों पर मकड़ी का प्रकोप होता है उनपर जाले दिखाई देते हैं।

  • यह कीट पौधे के कोमल भागों का रस चूसकर उनको कमज़ोर कर देते हैं एवं अंत में यह पौधे की बढ़वार पर प्रभाव डालते हैं।

  • रासायनिक प्रबंधन: सोयाबीन की फसल में मकड़ी कीट के नियंत्रण के लिए प्रॉपरजाइट 57% EC @ 400 मिली/एकड़ या स्पाइरोमैसीफेन 22.9% SC @ 200 मिली/एकड़ या एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार: जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर रहेगा जारी, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

उड़ीसा पर बना डिप्रेशन अब कमजोर होता हुआ आगे बढ़ेगा परंतु कई राज्यों में भारी बारिश जारी रहेगी। गुजरात राजस्थान और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश की आशंका है। दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में भी बारिश में वृद्धि हो सकती है। दक्षिण भारत में मानसून कमजोर ही बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 13 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

13 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 13 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश के 25 जिले के किसानों को प्याज की खेती पर मिलेगी 40% की सब्सिडी

Farmers of 25 districts of Madhya Pradesh will get 40% subsidy on onion cultivation

मध्यप्रदेश में प्याज के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार कुछ नए कदम उठाने जा रही है। इसके अंतर्गत संकर सब्जी “खरीफ प्याज” योजना शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। किसान को इसके अंतर्गत इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान के तौर पर दिया जाएगा। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लागत 50 हजार निश्चित निर्धारित की है और आवेदन करने वाले किसान को 20 हजार प्रति इकाई का अनुदान मिलेगा।

इस योजना के अंतग्रत प्रदेश के 25 जिलों के वैसे किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि। इन 25 जिलों में रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, बेतुल, ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, जबलपुर, छिंदवाडा, डिंडोरी, सिंगरौली, सागर, छत्तरपुर, दमोह शामिल हैं।

स्रोत: किसान समाधान

ये भी पढ़ें: क्या है मध्य प्रदेश में प्याज की खेती पर मिल रही 40% की सब्सिडी पाने की प्रक्रिया?

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share