ग्राम प्रश्नोत्तरी में हो रही उपहारों की बारिश, पहले 3 दिन में 15 किसान बने विजेता

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर फिर शुरू हो चुके ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत एक आसान सवाल हर रोज पूछा जा रहा है और हजारों की संख्या में लोग सवालों के जवाब दे रहे हैं। 10 सितम्बर 2021 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के शुरूआती 3 दिन तक प्रश्नोत्तरी में पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से हर रोज 5-5 लकी विजेता चुन लिए गए हैं।

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

10 सितंबर

1

कैलाश पुरी गोस्वामी

मंदसौर

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

बलराम पाटीदार

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

अजमल पवार

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

अनिल

धार

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

महावीर मीना

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

11 सितंबर

1

युवराज चौधरी

बुरहानपुर

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

पूनमचंद धाकड़

देवास

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

हरिराम लोढ़ा

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

4

धर्मेंद्र सिंह राजपूत

शाजापुर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

रामस्वरूप पटेल

होशंगाबाद

मध्य प्रदेश

टॉर्च

13 सितंबर

1

विनीत कुमार

झालावाड़

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

राजेंद्र डांगी

सीहोर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

रणछोड़ धार्वे

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

कमल सिंह

मंदसौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

अर्जुन

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

हर रोज चुने जा रहे पहले विजेता को चाय मग सेट और बाकी के विजेताओं को टोर्च का शानदार उपहार दिया जा रहा है। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Gramophone Quiz

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

See all tips >>