गुलाब तूफ़ान का पूरे देश पर असर, देखें कैसा रहेगा अलग अलग राज्यों का मौसम?

Gulab storm

मुंबई में मूसलाधार बारिश की आशंका। महाराष्ट्र के भी कई जिलों में भारी बारिश संभव है। गुजरात में 29 सितंबर तक भारी बारिश, दक्षिण पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा। दिल्ली सहित उत्तर भारत तथा पूर्वी भारत में छिटपुट वर्षा के आसार।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 27 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जानें 27 सितंबर को क्या रहे इंदौर मंडी में प्याज के भाव

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 27 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं नए सोयाबीन के भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate

वीडियो के माध्यम से देखें आज मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव ?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

स्वस्थ आरंभिक बढ़वार हेतु आलू की बुवाई के समय ऐसे करें पोषण प्रबंधन

Nutrition management in potatoes at the time of sowing
  • आलू की फसल एक कंदवर्गीय वाली फसल होती है इसी कारण इसमें बहुत अधिक मात्रा में पोषक तत्वों की जरुरत पड़ती है।

  • अत: पौध बढ़वार एवं अधिक उत्पादन के लिए उपयुक्त समय एवं उचित मात्रा में पोषण प्रबंधन आवश्यक है।

  • बुवाई समय पोषण प्रबंधन करने लिए: यूरिया (एसएसपी के साथ) @ 60 किलो/एकड़ + यूरिया (एसएसपी के बिना) @ 45 किलो/एकड़ की दर से बुवाई के समय खेत में भुरकाव करें।

  • समुद्री शैवाल, अमीनो अम्ल, ह्यूमिक अम्ल और माइकोराइजा 2 किलो/एकड़ + एनपीके कंसर्टिया 100 ग्राम/एकड़ + जेडएनएसबी 100 ग्राम/एकड़ + ट्राइकोडर्मा विरिडी 500 ग्राम/एकड़ का उपयोग पौधे की अच्छी वृद्धि में सहायक होते हैं।

  • इन सभी पोषक तत्वों के साथ ग्रामोफोन की पेशकश “आलू समृद्धि किट” का उपयोग भी आलू की फसल में पोषण प्रबंधन के लिए किया जा सकता है।

  • इस किट का उपयोग मिट्टी उपचार द्वारा उर्वरा शक्ति बढ़ने के लिए एवं मिट्टी में पाए जाने वाले अधिकांश हानिकारक कवक को ख़त्म करने के लिए किया जाता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

गुलाब तूफ़ान से मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में भारी बारिश के आसार

Gulab storm

समुद्री तूफान गुलाब आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात तथा दक्षिण पूर्वी राजस्थान में अगले दो-तीन दिनों के दौरान भारी बारिश देगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्यों सहित दिल्ली, पंजाब और हरियाणा का मौसम लगभग शुष्क रहेगा छिटपुट वर्षा संभव है। केरल में एक बार फिर भारी वर्षा होने की संभावना है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कल प्याज भाव में आ सकती है तेजी, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Mandi Bhaw

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मुफ्त में डरावनी फिल्में देखने पर मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम

1 lakh reward for watching horror movies for free

बहुत सारे लोग फिल्म देखने के शौक़ीन होते हैं। पर क्या आपको पता है की फिल्म देखने पर आप 1 लाख रूपये तक का इनाम भी प्राप्त कर सकते हैं! यह इनाम आप हॉरर यानी डरावनी फिल्म देख कर कमा सकते हैं।

दरअसल एक कंपनी 13 बेहद डरावनी फिल्म देख लेने वाले व्यक्ति को 1300 डॉलर यानी 95,448 का इनाम देने वाली है। इस कम्पनी का नाम है फाइनेंसबज और यह एक वित्तीय सलाह वेबसाइट है।

इस कम्पनी ने घोषणा की है कि वह 13 हॉरर फिल्मों को देखने के लिए “हॉरर मूवी हार्ट रेट एनालिस्ट” की खोज कर रही। इस तरह यह कंपनी हॉरर फिल्मों पर विस्तृत अध्यन करेगी। वेबसाइट ने कहा, “इस काम के लिए चुने गए भाग्यशाली उम्मीदवार को 1,300 डॉलर का भुगतान किया जाएगा।”

स्रोत: आजतक

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

लहसुन में बुवाई के 15 दिनों में ऐसे करें पोषण प्रबंधन

How to do nutrition management in 15 days of sowing in garlic crops
  • लहसुन की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए समयानुसार उचित पोषक प्रबंधन करना आवश्यक है।

  • लहसुन की फसल में बुवाई के 15 दिनों में पोषण प्रबंधन करने से लहसुन की फसल में अंकुरण को बहुत अच्छी शुरुआत मिलती है।

  • इस समय पोषण प्रबंधन करने से फसल को नाइट्रोज़न, जिंक एवं सल्फर जैसे मुख्य पोषक तत्व मिलते हैं।

  • इस समय पोषण प्रबंधन करने के लिए यूरिया @ 25 किलो/एकड़ + ज़िंक सल्फेट @ 5 किलो/एकड़ + सल्फर 90% @ 10 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • इन सभी उत्पादों को अच्छी तरह से मिलाकर मिट्टी में बिखेर दें। उपयोग के समय खेत में पर्याप्त नमी जरूर बना कर रखें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण वर्षा का पूर्वानुमान, गुलाब तूफ़ान की दस्तक

Weather Update

वीडियो के माध्यम से देखें आज देश भर में कैसा रहेगा मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share