प्याज में बढ़ रहे चारे के प्रकोप को रोकना है जरूरी, जानें नियंत्रण के उपाय

Herbicides to control weeds in onion crop
  • प्याज एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है जो खरीफ के साथ-साथ रबी मौसम में भी उगाई जाती है। खरीफ और रबी प्याज की खेती मुख्य रूप से हल्की से मध्यम मिट्टी में उगाई जाती है, जो कि डैक्टिलोक्टेनियम एजिपियम, एलुसिन इंडिका, साइनोडोन डैक्टाइलॉन, साइपरस रोटंडस और पार्थेनियम हिस्टरोफोरस जैसे खरपतवारों से प्रतिस्पर्धा का सामना करती है।

  • पेंडिमेथालिन 38.7% CS @ 700 मिली प्रति एकड़ का उपयोग रोपाई के 3 दिनों के अंदर प्याज की फसल में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए कर सकते हैं।

  • ऑक्सिफ्लोरफेन 23.5% EC 100 मिली + प्रोपाक्योजाफोप 10 EC % @ 300 मिली प्रति एकड़ का संयुक्त छिड़काव रोपाई के बाद 20-25 दिन में और 30-35 दिन होने पर करने से खरपतवार का अच्छा नियंत्रण और अधिक उपज मिलती है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्यप्रदेश में आज भी भारी वर्षा का अनुमान, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

2 निम्न दबाव के क्षेत्र मध्य भारत पूर्वी भारत तथा उत्तर भारत में अच्छी बारिश दे सकते हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में बारिश बढ़ेगी। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में भी तेज बारिश के आसार। पश्चिमी राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र के अंदरूनी भागों सहित दक्षिण भारत में मानसून कमजोर बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

5 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 5 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

धान की फसल में बढ़ेगा चारे का प्रकोप, जल्द करें प्रबंधन

Weed outbreak will increase in Paddy Crop

धान की खेती में चारे यानी खरपतवार प्रकोप का नियंत्रण सबसे कठिन गतिविधियों में से एक है। अगर इसे ठीक से नियंत्रित नहीं किया गया तो 50% तक फसल का नुकसान हो सकता है।

निम्नलिखित खरपतवारनाशी धान की फसल में खरपतवारों को नियंत्रित करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

  • प्रिटिलाक्लोर 50% ईसी @ 400 मिली/एकड़ (4-5 सेंटीमीटर गहरे खड़े पानी में समान रूप से फैला हुआ) का छिड़काव करें या प्रिटिलाक्लोर 30.7% ईसी 600 मिली को 15-20 किलो रेत में मिलाकर नर्सरी और धान की सीधी बुवाई दोनों में उचित नमी पर बुवाई के 48 घंटे के भीतर प्रति एकड़ प्रसारित करें या

  • पाइरोज़ोसल्फ़्यूरॉन एथिल 10% WP @ 40 ग्राम/एकड़ (3-5 दिन) का छिड़काव करें या

  • बिसपिरिबक-सोडियम 40% EC 80 मिली/एकड़ (15-20 दिन) की दर से स्प्रे करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

अब गाय के गोबर से करें कमाई, सरकार गोबर से बनाएगी खादी पेंट

Now earn from cow dung, the government will make Khadi paint from cow dung

साल 2021 के शुरूआती महीनों में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने गोबर से तैयार किये गए पेंट लॉन्च किये थे। अब खबर है की मंत्री श्री गडकरी ने खुद को इस पेण्ट का “ब्रांड एंबेसेडर” घोषित किया है।

उन्होंने कहा है कि वे गोबर से तैयार इस पेंट को देश के सभी राज्यों में प्रचारित करेंगे जिससे इस पेंट को बनाने के लिए युवा उद्यमी आगे आएं। नितिन गडकरी ने ये बातें सोमवार को जयपुर में शुरू किये गए खादी पेंट की नई ऑटोमेटिक प्लांट के उद्घाटन के समय कही।

सरकार की इस पहल से हर गांव में रोज़गार के नए और बेहतर अवसर पैदा होंगे। बता दें की गोबर से पेंट तैयार करने वाली एक फैक्ट्री शुरू करने में करीब 15 लाख रुपए का खर्च होगा। गोबर से तैयार यह पेंट इकोफ्रेंडली होगा और लम्बे समय तक चलेगा।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

प्याज में टिप बर्न की समस्या से होगा नुकसान, ऐसे करें रोकथाम

Why do onion plants show tip burn problems?
  • प्याज की फसल में टिप बर्न की समस्या मुख्यतः फसल विकास के समय दिखाई देती हैं। जब फसल परिपक्व अवस्था के करीब होती है तब टिप यानी ऊपरी सिरे के जलने की प्रक्रिया स्वाभाविक हो सकती है, लेकिन युवा पौधों में टिप बर्न कई कारणों से हो सकता है। संभावित कारणों में मिट्टी में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी, फफूंद संक्रमण या रस चूसक कीट जैसे थ्रिप्स आदि का प्रकोप हो सकता है।तेज हवा, सूरज की अधिक रोशनी, मिट्टी में लवण की अधिकता और अन्य पर्यावरणीय कारक भी प्याज के शीर्ष को जला सकते हैं।

  • भूरे रंग, सूखे शीर्ष वाले पत्तों के उपर्युक्त सभी संभावित कारणों को देखते हुए, यह तय करना कठिन हो सकता है कि पौधे को क्या प्रभावित कर रहा है। याद रखें यदि आपने उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखा है तो समस्या कवक से संबंधित हो सकती है।

  • टिप बर्न की समस्या से उपाय के लिए उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखें। रस चूसक कीट पर्ण सुरंगक व थ्रिप्स कीटों से बचाव के लिए नीम ऑइल 10000 पीपीएम वाला 200 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें।

  • फिप्रोनिल 5% SC 400 मिली + टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG 500 ग्राम + ट्रायकन्टेनाल 0.1% EC 100 मिली प्रति एकड़ पानी में घोलकर छिड़काव करेंl

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में आज फिर मूसलाधार बारिश के आसार, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather article

मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। कल से दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं जो धीरे-धीरे बढ़ेंगी। पूर्वी राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश और उसके बाद राहत की संभावना है। बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश हो सकती है। दक्षिण प्रायद्वीप में मानसून अभी कमजोर ही बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

4 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 4 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश व राजस्थान में जारी रहेगी मूसलाधार बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत मध्य भारत के अन्य राज्यों में भी खूब बारिश हो रही है और बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहने की संभावना बन रही है। वीडियो के माध्यम से देखें आने वाले 24 घंटे में कैसा होगा मौसम।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

3 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 3 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share