साल 2021 के शुरूआती महीनों में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने गोबर से तैयार किये गए पेंट लॉन्च किये थे। अब खबर है की मंत्री श्री गडकरी ने खुद को इस पेण्ट का “ब्रांड एंबेसेडर” घोषित किया है।
उन्होंने कहा है कि वे गोबर से तैयार इस पेंट को देश के सभी राज्यों में प्रचारित करेंगे जिससे इस पेंट को बनाने के लिए युवा उद्यमी आगे आएं। नितिन गडकरी ने ये बातें सोमवार को जयपुर में शुरू किये गए खादी पेंट की नई ऑटोमेटिक प्लांट के उद्घाटन के समय कही।
सरकार की इस पहल से हर गांव में रोज़गार के नए और बेहतर अवसर पैदा होंगे। बता दें की गोबर से पेंट तैयार करने वाली एक फैक्ट्री शुरू करने में करीब 15 लाख रुपए का खर्च होगा। गोबर से तैयार यह पेंट इकोफ्रेंडली होगा और लम्बे समय तक चलेगा।
स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।