पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी क्रम झारखंड के किसानों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत जामताड़ा जिले की 45 महिला लाभार्थी किसानों को राज्य सरकार की तरफ से उन्नत नस्ल की 5 बकरी व 1 बकरे पर 90% सब्सिडी दी जाएगी। योजना के तहत 5 बकरी व 1 बकरा का निर्धारित मूल्य 24368 रुपए है और इसकी 90% सब्सिडी वाली राशि 21960 रुपए होती है।
इस सब्सिडी के लिए लाभार्थियों का चयन जिला पशुपालन कार्यालय में शुरू कर दी गई है। बता दें की इस योजना के अंतर्गत दो प्रकार की योजना है। इनमे पहली योजना में 90% राशि वहीं दूसरी योजना में 50% राशि सब्सिडी के तौर पर दी जाती है।
स्रोत: कृषि जागरण
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share