आपकी मूंग फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 61 से 70 दिन बाद – दाने के आकार में वृद्धि और फली छेदक और कवक रोग के प्रबंधन के लिए

गेरुआ रोग और फली छेदक के प्रबंधन के लिए नोवेलूरान 5.25 + एमामेक्टिन बेंजोएट 0.9 एससी (बाराज़ाइड) 600 मिली + टेबुकोनाज़ोल + सल्फर (स्वाधीन) 500 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें। दाने का आकार बढ़ाने के लिए इस स्प्रे में 00:00:50 1 किलो डालें।

Share

14 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

What were the prices of onions in Indore's mandi today

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 14 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सरकारी मदद पर करें कड़कनाथ मुर्गे का पालन, होगी बंपर कमाई

Now do Kadaknath Poultry Farming on government help

कड़कनाथ मुर्गा पालन कर के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बहुत सारे किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार भी कड़कनाथ मुर्गा पालन को खूब बढ़ावा दे रही है। इसके लिए कई योजनाएं भी चलाए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में सरकार की तरफ से अंडे सेने के लिए हैचर मशीन किसानों को मुफ्त में दी जा रही है। इसके अलावा कड़कनाथ मुर्गा पालन के लिए प्रशिक्षण का भी इंतजाम किया जाता है। बता दें की मध्य प्रदेश को कड़कनाथ का जीआई टैग भी प्राप्त है।

छत्तीसगढ़ में 53 हजार रुपए जम कर के सरकार की तरफ से तीन किस्तों में एक हजार चूजे, 30 मुर्गियों के शेड और छह महीने तक दाना मुफ्त में दिया जाता है। इसके अलावा टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी अन्य देखभाल की जिम्मेदारी भी सरकार उठाती है। मुर्गों के बड़े होने के बाद इसकी मार्केटिंग का काम भी सरकार करती है।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मछली पालकों के लिए मददगार ‘मत्स्य सेतु ऐप’ हुआ लांच

Matsya Setu App

मछली पलकों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से ‘मत्स्य सेतु’ ऐप शुरू की गई है। इस ऐप के जरिए मछली पालन से सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। इस ऐप के माध्यम से सरकार मतस्य उत्पादन को आने वाले सालों और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी में है।

आइये जानते हैं मत्स्य सेतु ऐप की विशेषताएं

  • इस ऐप में अलग-अलग प्रजातियों की मछलियों के बारे में मछली पालक जान पाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन सेल्फ-लर्निंग मॉड्यूल उपलब्ध कराई जाएगी।

  • मछलियों के प्रजनन, बीज उत्पादन व ग्रो-आउट संवर्धन विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी।

  • अलग अलग मछलियों के आर्थिक महत्व से जुड़ी जानकारियां भी इस ऐप के माध्यम से दी जाएँगी।

  • मछलियों के भोजन प्रबंधन व स्वास्थ्य प्रबंधन संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

  • इस ऐप के माध्यम से मछली पालक अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त कर पाएंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मिर्च में बढ़ रही हैं पत्ती मुड़ने की समस्या, जानें नियंत्रण के उपाय

What is the reason for the problem of leaf curling in chilly crops and its solution
  • मिर्च की फसल में सबसे अधिक नुकसान पत्तियों के मुड़ने से होता है, जिसे विभिन्न स्थानों में कुकड़ा या चुरड़ा-मुरड़ा रोग के नाम से जाना जाता है। इसके कारण मिर्च की पत्तियां मुड़ जाती हैं।

  • यह समस्या मिर्च की फसल में थ्रिप्स के प्रकोप के कारण होती है। इसके कारण मिर्च की पत्तियां ऊपर की ओर मुड़ कर नाव के आकार की हो जाती हैं। इससे पत्तियां सिकुड़ भी जाती हैं और पौधा झाड़ीनुमा दिखने लगता है।

  • इससे प्रभावित पौधों में फल नहीं लगते है इसीलिए ग्रसित पौधे में ऐसे लक्षण देखते ही खेत से उखाड़ कर बाहर कर दें। खेत को खरपतवार से मुक्त रखें।

  • इस समस्या के निवारण के लिए मिर्च के खेत में थ्रिप्स का प्रकोप ना होने दें एवं यदि थ्रिप्स का प्रकोप दिखाई दे तो इसके प्रबधन के लिए फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़, थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़, लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS @ 300 मिली/एकड़, स्पिनोसेड 45% SC @ 60 मिली/एकड़, सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% OD @ 240 मिली/एकड़, की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य भारत के सभी राज्यों में बढ़ेगी मानसून की बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी अरब सागर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्रों के प्रभाव से दक्षिणी गुजरात सहित मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों, तेलंगाना तथा तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के आसार। मुंबई में भारी बारिश से जलभराव की आशंका। पूर्वोत्तर में तेज बारिश। दिल्ली में हल्की बारिश जारी रहेगी 17 तारीख से बढ़ सकती है बारिश।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

 

Share

13 जुलाई को मध्य प्रदेश की मंडियों में क्या रहे प्याज लहसुन समेत अलग अलग फसलों के भाव

Mandi Bhaw Madhya Pradesh

मंडी

फसल

न्यूनतम

अधिकतम

मॉडल

हरसूद

सोयाबीन

6200

7620

7501

हरसूद

गेहूँ

1720

1729

1724

हरसूद

चना

3600

4251

4200

हरसूद

मूंग

5961

6101

5990

रतलाम _(नामली मंडी)

गेहूँ लोकवन

1600

1791

1705

रतलाम _(नामली मंडी)

यलो सोयाबीन

6000

7551

7200

रतलाम _(नामली मंडी)

डॉलर चना

4801

4801

4801

रतलाम _(सेलाना मंडी)

सोयाबीन

7000

7665

7332

रतलाम _(सेलाना मंडी)

गेहूँ

1661

2226

1943

रतलाम _(सेलाना मंडी)

चना

4350

4701

4525

रतलाम _(सेलाना मंडी)

डॉलर चना

6090

6701

6395

रतलाम _(सेलाना मंडी)

मटर

3501

3901

3701

रतलाम _(सेलाना मंडी)

मसूर

5380

5380

5380

रतलाम _(सेलाना मंडी)

मेधी दाना

6003

6602

6302

रतलाम _(सेलाना मंडी)

अलसी

5801

5801

5801

रतलाम _(नामली मंडी)

लहसून

1500

9101

5000

रतलाम_एपीएमसी

प्याज

725

2180

1520

रतलाम_एपीएमसी

लहसून

1500

8601

4560

रतलाम _(सेलाना मंडी)

प्याज

700

1990

1345

रतलाम _(सेलाना मंडी)

लहसून

1251

9000

5125

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसल की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

13 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

What were the prices of onions in Indore's mandi today

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 13 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

पूरे मध्य प्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय, दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश आसार

Madhya Pradesh Weather Update

मध्य भारत के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिलों सहित गुजरात, दक्षिण पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। बंगाल की खाड़ी पर बना लो प्रेशर एरिया निम्न दबाव की रेखा को मध्य भारत की तरफ खींचे रखेगा जिससे दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में मानसून की बारिश में काफी कमी देखने को मिलेगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आंगनवाड़ी केंद्रों में निकली 5वीं व 9वीं पास के लिए भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Recruitment for 5th and 9th pass out in Anganwadi centers

महिला एवं बाल विकास कलबुर्गी ने आंगनवाड़ी सहायिका पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 तक चलेगी। यह भर्ती कुल 331 पदों के लिए है।

आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 5वीं व 9वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इस पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को https://anganwadirecruit.kar.nic.in/ की वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म भरना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share