अब मॉनसून में आएगी तेजी, पूरे मध्य प्रदेश में इस दिन से होगी बारिश

monsoon

पश्चिमी हवाओं के कम होने की वजह से अब धीरे धीरे मानसून आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में 8 जुलाई से तथा महाराष्ट्र में 7 जुलाई से बारिश बढ़ेगी। अगले कुछ दिनों तक राजस्थान तथा गुजरात का मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा। किसान भाइयों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। राजस्थान में 9 जुलाई से तथा गुजरात में 10 जुलाई से बारिश शुरू होने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, जानें विषेशज्ञों का आकलन

Prices of which crops will increase

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मक्का की फसल फॉल आर्मी वर्म से हो जायेगी बर्बाद, जल्द कर लें बचाव

Management of fall army worm in Maize Crop,

फॉल आर्मी वर्म दिन में मिट्टी के ढेलों, पुआल, खर-पात के ढेर में छिप जाता है और रात भर फ़सलों को खाता रहता है। प्रभावित खेत/फसल में इसकी संख्या काफी देखी जा सकती है। इस कीट की प्रवृत्ति बड़ी तेजी से खाने की होती है और यह काफी कम समय में पूरे खेत की फसल को खाकर प्रभावित कर सकता है। आर्मी वर्म एक साथ समूह में फसल पर आक्रमण करता है एवं मूलतः रात में फ़सलों की पत्तियों या अन्य हरे भाग को किनारे से काटता है तथा दिन में यह खेत में स्थित दरार या ढेले के नीचे या घने फसल के छाये में छिपा रहता है। जिन क्षेत्रों में इस कीट की संख्या अधिक है उन क्षेत्रों में कीटनाशी का छिड़काव तत्काल किया जाना चाहिए।

  • रासायनिक प्रबधन: नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC @ 600 मिली/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 39.35% SC @ 50 मिली/एकड़ या क्लोरांट्रानिलप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़, या इमाबेक्टीन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ + बवेरिया बैसियना @ 250 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।

  • जैविक प्रबधन: बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जिन क्षेत्रों में इसकी संख्या कम हो, उन क्षेत्रों में कृषक बंधु अपने खेत के मेड़ पर एवं खेत के बीच में जगह-जगह पुआल का छोटे-छोटे ढेर लगा कर रखें। धूप में आर्मी वर्म (सैनिक कीट) छाया की खोज में इन पुआल के ढेर में छिप जाता है। शाम को इन पुआल के ढेर को इकट्ठा करके जला देना चाहिए।

  • इसके अलावा आप अपने खेत में फेरोमोन ट्रैप का उपयोग भी कर सकते हैं। एक एकड़ में 10 ट्रैप लगाएं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम लगाने की पूरी विधि और जानें इसके फायदे

Know the complete method of installing a portable sprinkler irrigation system and its benefits

सिंचाई प्रक्रिया के लिए आज किसानों के पास कई आधुनिक विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं विकल्पों में से एक है स्प्रिंकलर सिंचाई का, यह सिंचाई की एक बहुत ही उन्नत तकनीक है जिसके इस्तेमाल से पौधों को पानी की आपूर्ति बेहतर ढंग से होती है।आज के इस वीडियो में इसी उन्नत सिंचाई प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

वीडियो स्रोत: माइक्रो इरिगेशन

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के कई जिले में बारिश की है संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Update

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की स्थिति बन सकती है। आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में छिटपुट वर्षा के कारण भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। पूर्वी भारत में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

3 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज, लहसुन और आलू के भाव?

Indore Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 3 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज, आलू और लहसुन के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मखाने की खेती कर के आप कम खर्च में कर सकते हैं लाखों की कमाई

You can earn lakhs in less expenses by cultivating Makhana

मखाने की खेती में न तो खाद और न ही कीटनाशक का इस्तेमाल होता है इसीलिए इसकी खेती में खर्च काफी कम लगती है। वहीं इसकी उपज से कमाई लाखों में होती है। वीडियो के माध्यम से जानें की कैसे आप इसकी खेती कर के लाखों की कमाई कर सकते हैं।

वीडियो स्रोत: ग्रीन टीवी

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

7 हजार से भी ज्यादा क्लर्क व पटवारी पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी जानकारी

Recruitment for more than 7 thousand clerk and patwari posts

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की तरफ से कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। कुछ 7236 पद के लिए भर्ती निकाली गई है। आइये जानते हैं किस पद पर कितनी रिक्तियां निकली हैं।

पदों का नाम और रिक्तियां

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) महिला – 551
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) पुरुष – 556
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक ) (पुरुष) – 1040
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (बंगाली) (पुरुष) – 1
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 434
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक ) (महिला) – 824
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (महिला) – 1167
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (पुरुष) – 988
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक एससी।) (पुरुष) – 469
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक ) (महिला) – 19
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) – 74
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी): 278
काउंसलर – 50
हेड क्लर्क – 12
पटवारी – 10
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 120

इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2021 तक dsssbonline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं वहीं महिलाओं और SC / ST / PWD व पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अवेदन शुल्क में छूट है। इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

कपास की फसल में रस चूसक कीट सफेद मक्खी का ऐसे करें नियंत्रण

How to control the sucking pest white fly in cotton crop

सफ़ेद मक्खी एक रस चूसक कीट है जो कपास की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाता है।

कीट की पहचान कैसे करें?

यह मक्खियां सफेद रंग की होती हैं। इनके अंडे सफेद एवं मटमैले रंग के होते हैं। इसके निम्फ हल्के पीले रंग के होते हैं।

जानें इससे होने वाले नुकसान!

  • इस कीट के शिशु एवं वयस्क दोनों रूप कपास की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

  • यह कीट पत्तियों के नीचे बैठ कर उनका रस चूसते हैं और पौधे के विकास को प्रभावित करते हैं।

  • सफेद मक्खियां पत्तियों का रस चूसती हैं जिससे पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और ऊपर की और मुड़ जाती हैं। कुछ समय बाद ये पत्तियां लाल होने लगती हैं।

  • अधिक प्रकोप की स्थिति में, कपास की फसल पूर्णतः संक्रमित हो जाती है। फसल की किसी भी अवस्था पर इस कीट का प्रकोप हो सकता है।

  • प्रकोप अधिक होने पर, पौधों का विकास रुक जाता है जिससे पैदावार में भारी कमी हो जाती है।

  • इसके अलावा सफ़ेद मक्खी, वायरस जनित रोगों को फैलाने का काम भी करती हैं।

प्रबंधन: सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण के लिए, डायफैनथीयुरॉन 50% WP @ 250 ग्राम/एकड़ या फ्लोनिकामिड 50% WG @ 60 ग्राम/एकड़ या एसिटामिप्रीड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ या पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% EC @ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के इन जिलों में अब बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां, जानें मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh Weather Update

मध्य प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी के क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बन रही है। राजस्थान में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण अरब सागर से नमी वाली हवाएं नमी बढ़ाएंगी। निम्न दबाव की रेखा हिमालय की तराई से दक्षिण की ओर खिसकेगी जिससे बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं भी गंगा के मैदानी क्षेत्रों में नमी बढ़ाएंगी। पूर्वी भारत तथा मध्य भारत में तेज बारिश, दक्षिण भारत में भी मानसून जोर पकड़ेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की आंधी और छुटपुट बारिश हो सकती है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share