मिलें उन करोड़पति किसानों ने जिन्होंने कृषि से कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए

Meet the millionaire farmers who broke the record of Meet the millionaire farmers who broke the record of earninMeet the millionaire farmers who broke the record of earning from agricultureg from agriculturefrom agriculture

जब भी किसानों की बात आती है तो लोग वैसे किसानों की छवि महसूस करते हैं जो ज्यादा कमाई नहीं करते। हालांकि हमारे देश में ही ऐसे बहुत सारे किसान हैं जिन्होंने अपनी खेती से जबरदस्त कमाई की और करोड़पति किसान कहलाएं। आज देखिये ऐसे ही कुछ सफल किसानों के बारे में इस वीडियो के माध्यम से।

वीडियो स्रोत: ग्रीन टीवी

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों और जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफोन के लेख जरूर देखें। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने किसान मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अब इजरायल की तकनीक से बदलेंगे भारत के पारंपरिक खेत

Now India's traditional farms will be improved by Israeli technology

इजरायल कम पानी व आधुनिक तकनीक की सहायता से बेहतरीन खेती करने के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। अब इजरायल भारत में भी खेती को आधुनिक बनाने में मदद करेगा।

इस विषय पर बात करते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “भारत और इजरायल के बीच 1993 से कृषि क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध हैं। यह पांचवीं भारत-इजरायल कृषि कार्य योजना (आईआईएपी) है। अब तक हमने 4 कार्य योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह नयी कार्य योजना कृषि क्षेत्र में कृषक समुदाय के लाभ के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और आपसी सहयोग को और मजबूत करेगी।”

उन्होंने आगे कहा की “इजरायली आधारित कार्य योजनाओं के तहत स्थापित ये उत्कृष्टता केंद्र किसानों की आय को दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारत और इजरायल के बीच प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान से बागवानी की उत्पादकता और गुणवत्ता में काफी सुधार होगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।”

स्रोत: गांव कनेक्शन

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मिर्च की नर्सरी में ऐसे करें इल्ली का नियंत्रण

How to control the caterpillar in the chilli nursery
  • मिर्च की नर्सरी में बीज की बुआई के 15-20 दिन के अंदर बदलते मौसम के कारण कैटरपिलर का हमला हो सकता है।

  • इल्ली के प्रकोप के कारण मिर्च की पौध की वृद्धि ठीक से नहीं हो पाती है।

  • इल्ली मिर्च की पौध की कोमल पत्तियों को खाकर नष्ट कर देती है।

  • इसके नियंत्रण के लिए क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ या नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC@ 600 मिली/एकड़ या प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC@ 400 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG@ 100 ग्राम/एकड़ की दर छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

तूफान यास का असर अभी भी जारी, जानें मौसम पूर्वानुमान

Yaas storm wreaked havoc on many states of the country

तूफान यास के असर से कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है। यह चक्रवातीय तूफान अब कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है, लेकिन इसके प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बारिश लगातार जारी है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में भी आंशिक बादल छाने के आसार हैं। इसके साथ ही केरल में मानसून के जल्द आगमन की संभावना भी बन गई है। जो धीरे धीरे आगे बढ़ेगा और पूरे देश में बारिश करवाएगा।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

28 मई को मध्य प्रदेश में क्या रहे प्याज, लहसुन, आलू और सोयाबीन के भाव?

Madhya pradesh Mandi bhaw

प्याज के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

देवास

400

800

धार

800

1500

पोरसा

1000

1000

रतलाम

500

1400

लहसुन के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

पिपल्या

2000

6800

आलू के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

देवरी

1000

1200

देवास

800

1200

पोरसा

800

800

स्योपुरकलान

1300

1400

सोयाबीन के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

अलोट

5500

6666

रतलाम

4500

6300

तिरमणी

3801

7041

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

करेले की फसल को पोटाश से मिलते हैं कई लाभ

Importance of Potash in bitter gourd crops
  • करेले की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने में पोटाश तत्व का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

  • पोटाश की संतुलित मात्रा करेले की फसल में बहुत सारी प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे बीमारियां, कीट प्रकोप, पोषण की कमी आदि के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

  • करेले के फल में चमक, वज़न बढ़ाने में भी यह सहायक होता है एवं फसलों की पैदावार एवं की गुणवत्ता को भी यह बेहतर करता है।

  • पोटाश फसल में जड़ के अच्छे विकास एवं मज़बूत तने के विकास में मदद करता है जिसके कारण पौधे की मिट्टी में पकड़ मजबूत हो जाती है।

  • पोटाश की संतुलित मात्रा मिट्टी में जल धारण क्षमता का विकास करती है।

  • इसके कारण पत्तियों का रंग गहरा हो जाता है।

  • इसकी कमी से करेले की फसल का विकास प्रभावित होता है।

  • पोटाश की कमी से फसल की पुरानी पत्तियां किनारे से पीली पड़ने लग जाती हैं एवं पत्तियों के ऊतक मर जाते है और बाद में पत्तियां सूख जाती हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

यास तूफान से बिगड़े हालात में मध्यप्रदेश में रोक दी गई है गेहूं की खरीदी

Wheat procurement has been stopped in MP under the circumstances of Yaas storm

बंगाल की खाड़ी से शुरू हुए यास तूफान का कहर मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में देखने की मिला है। इस तूफ़ान के कारण आगामी कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। बारिश की इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 15 जिलों में शासन की तरफ से गेहूं की खरीद पर रोक लगा दी गई है।

शासन की तरफ से इस बाबत साफ निर्देश दिया गया है कि जब तक हालात बेहतर नहीं हो जाते हैं, तब तक गेहूं की खरीद पर रोक लगी रहेगी। जिन जिले में यह रोक लगाई गई है उनमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा शामिल हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

Share

कॉटन टी 20 मेला में दूसरे हफ्ते कपास बीज खरीद कर इन 100 किसानों ने जीते पुरस्कार, आपके पास भी है मौका

Cotton T20 Mela Winners

किसान भाइयों के लिए इस कपास सीजन ग्रामोफ़ोन के कॉटन टी 20 मेला ऑफर के अंतर्गत कपास के बीजों की खरीदी कर पिछले दो हफ्ते में सैकड़ों किसानों ने आकर्षक पुरस्कार जीते हैं। पिछले हफ्ते 100 किसानों को इस ऑफर के अंतर्गत पुरस्कार मिले थे।

अब इस हफ्ते भी 100 किसानों को पुरस्कार भेजे गए हैं। इस हफ्ते ऑफर में सबसे आगे रहकर खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले बीड गांव के किसान पवन शर्मा ने सोनाटा की आकर्षक कलाई घड़ी जीती है तो वहीं बाकी के सभी किसानों को ग्रामोफ़ोन का आकर्षक बैग उपहार के रूप में दिया गया है।

सभी विजेता किसानों की सूची

क्रं सँख्या

विजेता का नाम

गांव

तहसील

जिला

1

पवन शर्मा

बीड

पुनासा

खंडवा

2

प्रियांसी

जवार

खंडवा

खंडवा

3

आशिक कनान

बसनेर

गोगांव

खरगोन

4

हरीश लछेता

बोरोद

मनावर

धार

5

नरेंद्र पटेल

कोलगांव

खंडवा

खंडवा

6

विजय यादव

दयालपुरा

गोगांव

खरगोन

7

अरुण राठौर

जलकुवा

पुनासा

खंडवा

8

शुभम सोलंकी

धनपड़ा

बरवाह

खरगोन

9

अंकित चौहान

मलंगाँव

मनावर

धार

10

मोहन

देवला

भगवानपुरा

खरगोन

11

महादेव पाटीदार

बेदवाल्या

कुक्षी

धार

12

कपिल एमएचवी एआर

भीकनगांव

भीकनगांव

खरगोन

13

रवींद्र पाटीदार

डोंगरगांव

खरगोन

खरगोन

14

जितेंद्र परिहार

तलवाड़ा

कुक्षी

धार

15

रवींद्र सिंह

अंजनगांव

भीकनगांव

खरगोन

16

हरिओम यादव

लाखी

गोगांव

खरगोन

17

गणेश यादव

बालकवाड़ा

कसरावद

खरगोन

18

जतिन पाटीदार

डोंगरगांव

खरगोन

खरगोन

19

आशीष पटेल

अहीर धामनोद

कसरावद

खरगोन

20

शांतिलाल यादव

थिबगांव खुर्द

गोगांव

खरगोन

21

निखिल गोस्वामी

नलवाई

अंजद

बड़वानी

22

साकाराम नरगवे

भमोरी

अंजद

बड़वानी

23

सरधानंद पाटीदार

मोगाँव

महेश्वर

खरगोन

24

रोहित पाटीदार

देवला

मनावर

धार

25

अमृत ​​पाटीदार

सोंगाँव

गंधवानी

धार

26

राजेंद्र तोमर

देशगांव

खंडवा

खंडवा

27

अजय बर्फा

सनगांव

बड़वानी

बड़वानी

28

दुलीराम यादव

खरदा

गोगांव

खरगोन

29

ललित पाटीदार

सुरपाला [धाभड़]

खरगोन

खरगोन

30

शांति लाल पाटीदार

मोगाँव

महेश्वर

खरगोन

31

शैलेंद्र चौहान

बड़नगर

पुनासा

खंडवा

32

प्रकाश काग

बिलवानी

राजपुर

बड़वानी

33

किशोर हम्माद

हतौला

ठिकरी

बड़वानी

34

नारायण पाटीदार

छल्पा

खरगोन

खरगोन

35

चंद्र पाल चौहान

नवलपुरा

भीकनगांव

खरगोन

36

नीलेश यादव

सातवाड़

सेगांव

खरगोन

37

अंजित यादव

लक्ष्मी नगर

भीकनगांव

खरगोन

38

प्रदीप मंडलोई

करोंदिया

कसरावद

खरगोन

39

मुकेश मालवीय

चिकाली

मनावर

धार

40

हरेन्द्र ठाकुर

बबलाइ

महेश्वर

खरगोन

41

देवेंद्र सिंह पंवार

कोताल्या खेड़ी

बरवाह

खरगोन

42

संतोष जाट

चिंगुन

महेश्वर

खरगोन

43

मनोहर वर्मा

रुई

राजपुर

बड़वानी

44

रुमाल वास्कले

भिखारखेड़ी

सेगांव

खरगोन

45

मांगिलाल वास्कले

सकाड

अंजद

बड़वानी

46

ऋतिक जाट

बागोड

बरवाह

खरगोन

47

अनोखेलाल मालगया

अमलपुरा

खंडवा

खंडवा

48

शुभम पाटीदार

कोंडा

कुक्षी

धार

49

राकेश जी पाटीदार

भूद्री

महेश्वर

खरगोन

50

राकेश उपाध्याय

मेहगांव

अंजद

बड़वानी

51

दयाराम जमरे

भमोरी

अंजद

बड़वानी

52

त्रिलोक धनगर

देवला

ठिकरी

बड़वानी

53

दिनेश मुजाल्दे

बरुफाताक

ठिकरी

बड़वानी

54

ओमप्रकाश काग

सेगवान

बड़वानी

बड़वानी

55

आयुष पटेल

फाजिलपुरा

कसरावद

खरगोन

56

ताराचंद कुमावत

बरुड

खरगोन

खरगोन

57

शिवपाल सोलंकी

गोयल सेलानी

पुनासा

खंडवा

58

अखिलेश जायसवाल

सोनखेड़ी

झिरन्या

खरगोन

59

महेंद्र चौहान

बनहेर

भगवानपुरा

खरगोन

60

गोलू सोलंकी

डेविट बुज़ुर्ग

झिरन्या

खरगोन

61

रवि सिंह सोलंकी

जारवाई

ठिकरी

बड़वानी

62

राहुल पाटिल

दाभियाखेड़ा

नेपानगर

बुरहानपुर

63

छगन चौहान

नटवाडे

सहिरपुर

धुले

64

पूरन वर्मा

अली बुजुर्ग

बरवाह

खरगोन

65

चेतन

बलरामपुर

पंधाना

खंडवा

66

लोकेन चौहान

कडवाली

भगवानपुरा

खरगोन

67

बालकृष्ण सितोले

बुरहानपुर

बुरहानपुर

बुरहानपुर

68

विक्की डावर

पेंडारवानी

दही

धार

69

मुन्ना चौहान

भोज पत्थर

झिरन्या

खरगोन

70

दीपक पटेल

राजपुरा भाकर

खालवा

खंडवा

71

हरीश खेडेकर

भामपुरा

महेश्वर

खरगोन

72

अमर सिंह

जारवाई

ठिकरी

बड़वानी

73

योगेश पाटिल

दाभियाखेड़ा

नेपानगर

बुरहानपुर

74

दिलीप डेडवे

गोई

सेंधवा

बड़वानी

75

रवीनफ्रा पाटीदार

खंडवा

कुक्षी

धार

76

जितेंद्र गुर्जर

कुमठी

पंधाना

खंडवा

77

सोहन परिहार

अमला

दही

धार

78

गरसिंह पटेल

सिंधी

पति

बड़वानी

79

अमर सिंह मंडलोई

मोहना

भगवानपुरा

खरगोन

80

बिलोरसिंह बर्दे

अचली

सेंधवा

बड़वानी

81

सूरज पाल सिंह

कोताल्या खेड़ी

बरवाह

खरगोन

82

जितेंद्र परिहार

अमला

दही

धार

83

देवचंद कुशवाहा

खरगोन

खरगोन

खरगोन

84

मोहन पटेल

रुस्तमपुर

पंधाना

खंडवा

85

महेश यादव

बोरलाई

बड़वानी

बड़वानी

86

रमेश मुकाती

साली

राजपुर

बड़वानी

87

हीरालाल मंडाई

पडियाली

दही

धार

88

नरेंद्र सोलंकी

साला

धर्मपुरी

धार

89

मुकेश कासदे

रैयतलाई

खकनार

बुरहानपुर

90

रामदास पाटिल

उमरदा

नेपानगर

बुरहानपुर

91

श्री गणेश गौतम

दरियापुर रायटी

नेपानगर

बुरहानपुर

92

अर्जुन

परेठा

खकनार

बुरहानपुर

93

राकेश मंडलोई

सोनखेड़ी

झिरन्या

खरगोन

94

दलपत सिंह

घाटखेड़ी

पंधाना

खंडवा

95

कमल राठौर

बोरलाई

बड़वानी

बड़वानी

96

मुकेश पाटीदार

गंधवाड

सेगांव

खरगोन

97

भीम सिंह

पनवाड़ा

सेगांव

खरगोन

98

जगमोहन बर्दे

पिस्नावाल

सेंधवा

बड़वानी

99

दयालाल ठाकुर

देवली

सेंधवा

बड़वानी

100

प्रकाश काग

राजपुरी

राजपुर

बड़वानी

आप भी करें कपास बीज की खरीदी और जीतें आकर्षक उपहार। ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाएँ और मनपसंद कपास बीज का चयन करें। नियम व शर्तें लागू।

Share

कपास की बुआई के समय पोषक तत्व का ऐसे करें उपयोग

How to use nutrient at the time of sowing in cotton crop
  • बुआई के समय या मानसून की पहली बौछार के बाद कपास की फसल में पोषक तत्वों का प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।

  • इस तरह से पोषण प्रबंधन करने से फसल का अंकुरण अच्छा होता है एवं फसल को एक अच्छी शुरुआत मिलती है।

  • पोषण प्रबंधन के लिए यूरिया @ 30 किलो/एकड़ + डीएपी @ 50 किलो/एकड़ + एमओपी @ 30 किलो/एकड़ मिट्टी में मिलाएं।

  • इस के साथ अंतिम जुताई के बाद बुआई के समय या मानसून की पहली बौछार के बाद ग्रामोफ़ोन की पेशकश ‘कपास समृद्धि किट’ जिसकी मात्रा 4.2 किलो है, को 50 किलो अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद में प्रति एकड़ की दर से अच्छी तरह मिलाकर खेत में बिखेर दें और इसके बाद एक हल्की सिंचाई कर दें।

  • इस किट में NPK बैक्टीरिया + ZnSB + ट्राइकोडर्मा विरिडी + समुद्री शैवाल, एमिनो, ह्यूमिक और माइकोराइजा जैसे कई लाभकारी उत्पाद शामिल हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

यास तूफान के कहर के बाद अब मानसून देगा दस्तक, जानें मौसम पूर्वानुमान

यास तूफ़ान के कारण देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है। हालांकि अब ये तूफ़ान कमजोर पड़ गया है पर इसके बाद भी आज और कल इसका असर कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मॉनसून भी अब केरल में जल्द दस्तक देने वाला है। मानसून की आहट के बीच केरल में भारी बारिश शुरू हो गई है।

वीडियो स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share