यास तूफान से बिगड़े हालात में मध्यप्रदेश में रोक दी गई है गेहूं की खरीदी

बंगाल की खाड़ी से शुरू हुए यास तूफान का कहर मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में देखने की मिला है। इस तूफ़ान के कारण आगामी कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। बारिश की इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 15 जिलों में शासन की तरफ से गेहूं की खरीद पर रोक लगा दी गई है।

शासन की तरफ से इस बाबत साफ निर्देश दिया गया है कि जब तक हालात बेहतर नहीं हो जाते हैं, तब तक गेहूं की खरीद पर रोक लगी रहेगी। जिन जिले में यह रोक लगाई गई है उनमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा शामिल हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

Share

See all tips >>