2021 में हुई फसल क्षति पर सरकार देगी मुआवजा, पढ़ें पूरी ख़बर

राजस्थान सरकार किसानों के हित में आए दिन घोषणाएं करती रहती है। इस बार सरकार उन किसानों के लिए योजना लेकर आई है, जिनकी फसल को पिछले साल आई बाढ़ और सूखे के चलते काफी नुकसान पहुंचा था। सरकार की घोषणा के तहत ऐसे किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।

बता दें कि राजस्थान में वर्ष 2021 में खरीफ सीजन के दौरान 10 जिलों के 6 हजार 122 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल का नुकसान पहुंचा था। इसके लिए सरकार ने किसानों को मुआवजा देने के लिए 175 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इनमें से प्रभावित किसानों में 1 लाख 84 हजार 682 किसानों को भुगतान के वितरण के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है।

इस योजना की खास बात यह है कि सरकार द्वारा यह राहत राशि उन सभी किसानों को दी जाएगी जिनकी फसल को नुकसान पहुंचा था, चाहे फिर उन किसानों का फसल बीमा भी न हो। फिलहाल राजस्थान सरकार के आकड़ों के अनुसार वर्तमान में 70 लाख 58 हजार किसान अब भी बाकी हैं, जिन्हें राहत राशि देना शेष है। जिसको पूर्ण करने की प्रक्रिया में सरकार लगी हुई है, ताकि राज्य के सभी किसानों के नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द पूरी की जा सके।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>