बैगन में फल सड़न के कारण एवं बचाव के उपाय

Causes and Prevention for fruit rot in brinjal crops
  • अधिक नमी के कारण यह रोग बैगन की फसल को अधिक संक्रमित करता है।
  • कवक के संक्रमण के कारण बैगन के फलों पर सूखे हुए धब्बे दिखाई देते हैं जो बाद में धीरे धीरे दूसरे फलों में भी फैल जाते हैं।
  • संक्रमित फलों की बाहरी सतह भूरे रंग की हो जाती है जिस पर सफ़ेद रंग के कवक का निर्माण हो जाता है।
  • इस रोग से ग्रसित पौधे की पत्तियों एवं अन्य भागों को तोड़कर नष्ट कर देना चाहिए ताकि रोग के प्रसार को रोका जा सके।
  • इस रोग के निवारण के लिए फसल पर मेंकोजेब 75% WP@ 600 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 5% + कॉपरआक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC@ 400 मिली/एकड़ या स्ट्रेप्टोमायसिन सल्फेट 90% + टेट्रासायक्लीन हाइड्रोक्लोराइड 10% W/W @ 24 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर दें।
  • 15-20 दिनों बाद आवश्यकतानुसार छिड़काव दवा बदल कर करें।
  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ या ट्राइकोडर्मा विरिडी@ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर दें।
Share

मध्य प्रदेश: डेढ़ रुपए की जगह अब देने होंगे महज 50 पैसे मंडी टैक्स

mandi tax

मध्यप्रदेश के मंडियों में लगने वाले टैक्स पर सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए टैक्स को घटा दिया है। इस निर्णय के बाद अब मंडी टैक्स के रूप में डेढ़ रुपए के बदले महज 50 पैसे ही देने होंगे। यह जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दीपावली पर्व के पावन अवसर पर दी।

कृषि मंत्री ने बताया कि “मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम अंतर्गत मंडियों में होने वाले विक्रय पर लगने वाले टैक्स में प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हित में कमी करने का निर्णय लिया था। दीपावली के दिन उसको अमली जामा पहना दिया गया है।” श्री पटेल ने बताया कि मंडियों में लगने वाले 20 पैसे निराश्रित निधि टैक्स को भी समाप्त कर दिया गया है।

स्रोत: कृषक जगत

Share

मटर की फसल में बुआई के 15-20 दिनों में फसल वृद्धि के उपाय

Measures for crop growth in 15-20 days of sowing in pea crop
  • मटर दलहनी फसल में आती है, इसलिए मटर की फसल को अधिक नाइट्रोज़न उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है।
  • मटर की फसल में 15-20 दिनों की अवस्था सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति बहुत आवश्यक होती है इसी के साथ कवक रोग एवं कीट से फसल की रक्षा करना बहुत आवश्यक है।
  • इन सभी व्याधियों से मटर की फसल की सुरक्षा के लिए सूक्ष्म पोषक मिश्रण @ 8 किलो/एकड़ + सल्फर 90% @ 5 किलो/एकड़ + जिंक सल्फेट @ 5 किलो/एकड़ की दर मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।
  • कीटों के नियंत्रण के लिए एसिटामिप्रीड 20% SP@ 100 ग्राम/एकड़ या प्रोफेनोफोस 50% EC @ 500 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • कवक रोग के नियंत्रण के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% @ 300 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC@ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

फेरोमोन ट्रैप के उपयोग के तरीके एवं लाभ

Methods and benefits of using pheromone trap
  • फेरोमोन एक प्रकार का कीट जाल होता है जो कीड़ों को लुभाने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • अलग अलग प्रकार के कीटों के लिए अलग अलग फेरोमोन का उपयोग किया जाता है।
  • इसे खेत के चारो कोने पर लगाया जाता है, हर फेरोमोन में एक कैप्सूल लगा होता है जिसमें नर वयस्क कीट कैद हो जाता है।
  • इस नई तकनीक का लाभ यह है कि किसान अपने खेतों पर कीड़ों की संख्या का आंकलन कर इसका उपयोग कर सकता है।
  • फल मक्खी एवं इल्ली वर्गीय कीट से छुटकारा पाने का सबसे सस्ता जैविक तरीका है कीटों के वयस्क का नियंत्रण, इससे कीट के जीवन चक्र को नियंत्रित किया जा सकता है।
Share

रस चूसक कीटों का इस प्रकार करें प्रबंधन

Management of sucking pests
  • मौसम में हो रहे परिवर्तनों के कारण रबी के मौसम में लगायी गयी सभी फसलों में रस चूसक कीटों का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
  • थ्रिप्स, एफिड, जैसिड, मकड़ी, सफ़ेद मक्खी जैसे कीट फसलों की पत्तियों का रस चूसकर फसल को बहुत नुकसान पहुँचाते हैं।
  • थ्रिप्स नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफोस 50% EC@ 500 मिली/एकड़ या एसीफेट 75% SP @ 300 ग्राम/एकड़ लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% CS @ 300 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • एफिड/जैसिड नियंत्रण के लिए एसीफेट 50% + इमिडाक्लोप्रिड 1.8% SP@ 400 ग्राम/एकड़ या एसिटामिप्रीड 20% SP@ 100 ग्राम/एकड़ या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL@ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण हेतु डायफैनथीयुरॉन 50% WP@ 250 ग्राम/एकड़ या फ्लोनिकामिड 50% WG @ 60 ग्राम/एकड़ या एसिटामिप्रीड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • मकड़ी के नियंत्रण मैच प्रॉपरजाइट 57% EC @ 400 मिली/एकड़ या स्पायरोमैसीफेन 22.9% SC @ 250 मिली/एकड़ या एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

पशुओं के लिए उपयोगी आहार रिजका घास

Razaka grass
  • प्रोटीन और विटामिन से भरपूर राजका घास पशुओं के लिए एक उत्तम आहार की जरूरत को पूरा करता है।
  • दुधारू पशुओं को लगातार यह घास खिलाने से दूध उत्पादन में भी वृद्धि के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
  • इस घास का बीज अत्यंत छोटा होता है, इसलिए इसकी खेती करने के लिए भूमि की गहरी जुताई कर भुरभुरी मिट्टी वाला, समतल व खरपतवार रहित खेत तैयार करें।
  • इस घास के उपयोग से दुधारू पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ती है एवं वर्ष भर पशुओं को हरा चारा उपलब्ध होता रहता है।
Share

फसल की बुआई के बाद अच्छे अंकुरण के लिए क्या उपाय करें?

What measures taken to increase germination after sowing the crop
  • अधिकतर क्षेत्रों में रबी के मौसम की फसल बुआई लगभग पूरी हो चुकी है।
  • मौसम में हो रहे परिवर्तनों के कारण कई जगहों पर फसल का अंकुरण बहुत अच्छे से नहीं हो पा रहा है।
  • किसान कुछ सरल उपाय अपनाकर फसल के अंकुरण प्रतिशत को बहुत हद तक बढ़ा सकते हैं।
  • बुआई के समय खेत में अंकुरण के लिए पर्याप्त नमी होना बहुत आवश्यक होता है। पर्याप्त नमी में पौधे का अंकुरण अच्छा होता है और पौधों में नई जड़ें बनने लगती हैं।
  • जड़ों के अच्छे विकास एवं बढ़वार के लिए बुआई के 15 -20 दिनों के अन्दर जैविक उत्पाद मैक्समायको 2 किलो/एकड़ का उपयोग मिट्टी उपचार के रूप में करें।
  • इसी के साथ सी वीड @ 300 मिली/एकड़ या ह्यूमिक एसिड @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • यदि मिट्टी में किसी भी प्रकार के कवक जनित रोगों का प्रकोप दिखाई देता है तो उचित कवकनाशी का उपयोग करें।
  • इन उपायों को अपनाकर फसलों का अंकुरण बहुत हद तक बढ़ाया जा सकता है।
Share

आलू की फसल में बुआई के बाद जड़ सड़न एवं तना गलन रोग से बचाव

How to prevent root rot and stem rot disease after sowing in the potato crop
  • आलू की फसल में कवक जनित एवं जीवाणु जनित रोगों का बहुत अधिक प्रकोप होता है।
  • आलू की फसल इस समय 20 -25 दिनों की अवस्था में है और इस समय फसल में जड़ गलन तना गलन जैसे रोगों का प्रकोप बहुत अधिक होता है।
  • जड़ गलन रोग तापमान के अचानक गिरने व बढ़ने के कारण होता है।
  • जड गलन रोग की फंगस जमीन में पनपती है जिसके प्रकोप से आलू की फसल की जड़ें काली पड़ जाती हैं, जिससे पौधे आवश्यक पोषक तत्व नहीं ले पातें हैं तथा पौधे पीले होकर और मुरझा जाते हैं।
  • तना गलन रोग एक मृदा जनित रोग है और इस रोग में आलू के पौधे का तना काला पड़ कर गल जाता है। इस रोग में तना मध्य भाग से चिपचिपा पानी निकालता है जिसके कारण मुख्य पोषक तत्व पौधे के ऊपरी भाग तक नहीं पहुंच पाते हैं एवं पौधा मर जाता है।
  • इन रोगों के निवारण के लिए एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाजोल 18.3% SC@ 300 मिली/एकड़ या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W@ 300 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।
  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • फसल की बुआई हमेशा मिट्टी उपचार एवं बीज़ उपचार करने के बाद ही करें।
Share

गेहूँ की उन्नत खेती के लिए गेहूँ की उन्नत किस्मों का करें चुनाव

Choose advanced varieties of wheat for improved cultivation of wheat

महिको Lok-1: इस किस्म की फसल अवधि 105-115 दिन होती है, पौधे की ऊंचाई माध्यम होती है, बीज़ दर 30-35 किलो/एकड़ तक रहती है, कल्लो की संख्या अच्छी होती है, बाली की लम्बाई अधिक होती है, दानों का आकार बड़ा एवं यह रस्ट रोग के प्रति प्रतिरोधी किस्म होती है। गेहूँ की यह पुरानी प्रजाति जो किसानों में अधिक लोकप्रिय है, इसकी कुल उपज 15-18 कुन्टल/एकड़ तक रहती है।

श्रीराम सुपर 111: इस किस्म की फसल अवधि 115-120 दिन की होती है, पौधे की ऊंचाई 107 सेमी होती है, बीज़ दर 40 किलो/एकड़ तक रहती है, कल्लो की संख्या अधिक होती है, बाली लम्बी तथा प्रति बाली दानो की संख्या अधिक एवं दानों का आकार बड़ा रहता है। यह किस्म रस्ट रोग के प्रति प्रतिरोधी होती है एवं इसमें कुल उपज 22-25 कुन्टल/एकड़ प्राप्त होती है।

Share

गेहूँ की उन्नत किस्में तथा इनके गुण एवं विशेषताएं

Improved varieties of wheat

महिको गोल: इस किस्म की फसल अवधि 130-135 दिन होती है तथा कुल उपज 18-20 कुन्टल/एकड़ तक रहती है। इस किस्म के पौधे की ऊंचाई 100-110 सेमी होती है, बीज़ दर 40 किलो/एकड़, कल्लो की संख्या 8 से 12, बाली की लम्बाई 14 से 16 सेमी, प्रति बाली दानो की संख्या 70-90 दाने, आकार में बड़े एवं रस्ट रोग के प्रति प्रतिरोधी होते हैं।

महिको मुकुट प्लस MWL 6278: इस किस्म में फसल अवधि 110-115 दिन, बीज़ दर 40 किलो, पौधे की ऊंचाई 105-110 सेमी, कल्लो की संख्या अधिक, अधिक एवं लम्बी बाली, प्रति बाली दानो की संख्या अधिक, दानो का आकार मध्यम बड़ा, चमकदार दाना, रस्ट रोग के प्रति प्रतिरोधी तथा इसकी कुल उपज 15-18 कुन्टल/एकड़ तक प्राप्त होती है।

Share