1 अप्रैल तक करा लीजिए यह जरूरी काम, नहीं तो होगा वित्तीय नुकसान

1 अप्रैल से केंद्र सरकार की ओर से कई नियमों में जरूरी बदलाव किए जाने वाले हैं। इन्हीं के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड को लेकर भी जरूर नियम लागू किए गए हैं। इसके तहत पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अब जरूरी हो गया है। इसी के साथ ही इस काम को करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक ही है। अगर आप यह काम नहीं कराते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

बता दें कि वित्त राज्य मंत्री के अनुसार आयकर अधिनियम की धारा 139AA के तहत, पैन और आधार नंबर को लिंक करना सभी लोगों के लिए अब अनिवार्य है। ऐसे में अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो, जल्द ही करवा लीजिए। 31 मार्च 2022 तक लिंक न करने की स्थिति में आप मुश्किल में आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको इनकम टैक्स नियमों के नये नियमों के अनुसार 1000 रूपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इसी के साथ ही पैन को आधार से लिंक न होने पर वित्तीय काम कराने में परेशानी हो सकती है। वहीं आयकर रिटर्न दाखिल करने के साथ कई अन्य काम में भी पैन जरूरी होता है। ऐसे में आपका कोई काम ना रुके इसके लिए आपको आज अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद जरूरी है।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

See all tips >>