सिंचाई के लिए मात्र 2 घंटे में जारी होंगे नए ट्रांसफार्मर

खेती में अधिक पैदावार पाने के लिए सिंचाई करना बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि कई बार ज्यादा लोड की वजह से ट्रांसफार्मर जल जाते हैं या फिर खराब हो जाते हैं, ऐसे में सही समय पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था न हो पाने के कारण बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती है। जिसके चलते किसानों को सिंचाई करने में बहुत मुश्किल आती है। किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी ने एक खास कदम उठाया है।

आने वाले रबी सीजन में सिंचाई के दौरान किसानों को बिजली की किल्लत न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने सिर्फ 2 घंटे में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। इस पहल के तहत 13 लाख से ज्यादा प्रदेश किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए बिजली वितरित की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रदेश के मालवा एवं निमाड़ सहित 15 जिलों में सिंचाई व्यवस्था के लिए 12 हजार ट्रांसफार्मर का स्टॉक रखा गया है, ताकि 2 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर जारी कर दिए जाएं और सिंचाई कार्य बाधित न हो।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>