खेती में सिंचाई का महत्त्व सबसे ऊपर होता है, बिना सिंचाई के खेती संभव ही नहीं है और इसी वजह से देश के वो क्षेत्र जहाँ सिंचाई के पानी की किल्लत है वहां किसानों को खेती करने में बहुत ज्यादा परेशानी पेश आती है। खासकर के राजस्थान और हरियाणा के बहुत सारे क्षेत्रों में सिंचाई के पानी की समस्या खड़ी हो जाती है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक जरूरी पहल की है जिससे वहां के किसानों को पानी की कमी का सामना ना करना पड़े।
पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले लंकाई में अनस नदी पर साइफन निर्माण वहीं मगरदा में 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नहर परियोजना की नीव रखी है। इस नहर परियोजना के माध्यम से जिले की 6 तहसीलों के अंतर्गत आने वाले 338 गांवों में सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने योजना के शिलान्याश के दौरान लोगों को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि “इस परियोजना के माध्यम से सरकार 42,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि “राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए पशुपालकों को राहत देने का काम कर रही है। दुधारू गायों की गांठ रोग से मृत्यु होने की स्थिति में पशुपालकों को सहायता राशि दी जा रही है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।