लोन ले कर लगाएं सोलर पावर प्लांट और बिजली की चिंताओं से हो जाएँ मुक्त

केंद्र सरकार की कुसुम योजना एक ऐसी योजना है जिसकी सहायता से किसान सौर उर्जा यंत्र व पंप लगा सकते हैं और अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। यही नहीं किसान सोलर पैनल लगा कर उससे पैदा होने वाली बिजली का उपयोग भी अपनी खेती में कर सकते हैं।

कई राज्य में सोलर उपकरण, पंप और पैनल लगाने के लिए सब्सिडी और ऋण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में झारखंड में भी किसानों द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाने पर ऋण मिल रहे हैं। यह ऋण नाबार्ड व केनरा बैंक के माध्यम से किसान ले सकते हैं। झारखंड सरकार इस योजना के साथ पहले चरण में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। बता दें की इस योजना के तहत अभी तक 65 किसानों ने आवेदन कर दिया है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>