- रोपण के उपरांत पहली सिचाई देनी चाहिये ।
- अंकुरण के तीन दिन पश्चात फिर से सिचाई करनी चाहिये।
- वनस्पति वृद्धि के एक सप्ताह बाद सिचाई क रना चाहिये।
- आवश्यकता अनुसार सिचाई करते रहे।
- जब कंद परिपक्त हो रहे हो तब सिचाई नही देना चाहिये।
- फसल को निकालने के 2-3 दिन पहले सिचाई करनी चाहिये जिससे की फसल को निकालने में आसानी होती है।
- फसल के पकने के दौरान भूमि में नमी कम नही होना चाहिये अन्तः कंद के विकास में विपरीत प्रभाव पड़ता है|
- 10-15 दिनों में कंद का विकास होता है
Share