लगाएं हाईटेक नर्सरी, सरकार देगी 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी

केंद्रीय कृषि मंत्रालय एग्रोफारेस्ट्री योजना के अंतर्गत हाईटेक नर्सरी लगाने हेतु 20 लाख रुपये तक का भारी अनुदान देती है। बता दें की यह योजना साल 2016-17 से चलाई जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत इमारती लकड़ी के पौध रोपण प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाता है। इसके तहत शीसम, सागौन, सफेदा, मालाबार, नीम, अरडू, चंदन एवं पॉपलर जैसे वृक्षों के पौधरोपण को शामिल किया गया है।

वर्तमान में यह योजना मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, पंजाब जैसे राज्यों में चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत छोटी-बड़ी व हाईटेक नर्सरी लगाने हेतु सरकारी एजेंसियों को 100% एवं किसानों व निजी एजेंसियों को 50% का अनुदान मिलता है।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>