राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा, और दिल्ली में होगी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर सक्रिय हो चुका है, जिसके असर से बर्फबारी शुरू हो गई है और यह अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है। 1 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के उत्तरी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिलेगी। अगले 24 घंटों के बाद तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है, वहीं केरल और लक्षद्वीप में हल्की फुहारें गिर सकती हैं। उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान बढ़ने के आसार हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन ऐप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>