जम्मू कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान, और मुजफ्फराबाद के ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है। अब जल्दी ही बारिश और बर्फबारी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के कई जिलों में शुरू हो जाएगी जो 23 जनवरी तक जारी रहेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब पहाड़ों पर पहुंच रहा है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वहीं उड़ीसा पर बने विपरीत चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं नमी को बढ़ा रही है। इन सबके मिले-जुले प्रभाव से 22 और 23 जनवरी को पंजाब और हरियाणा के पूर्वी जिलों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तर पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत में जारी बारिश की गतिविधियों में अब भारी कमी देखने को मिलेगी। 23 जनवरी से ही पश्चिमी पंजाब, पश्चिमी हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में तापमान एक बार फिर से गिरना शुरू हो जाएंगे।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन ऐप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।