मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों को मिलता है बड़ा लाभ, पढ़ें पूरी जानकारी

किसानों की मदद के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ज्यादातर योजनाओं से किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है। पर सरकार की एक ऐसी भी योजना है जो खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत खेतों के मिट्टी की जांच होती है और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे खेती होती है। इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत का मृदा स्वास्थ्य कार्ड सकते हैं।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट soilhealth.dac.gov.in पर जाना होगा और वहां मांगी गई हर जानकारी को भरकर Login करना होगा। इसके बाद अन्य जानकारियां भरते हुए आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इस योजना के अंतर्गत कार्ड बनवा कर किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच करवा सकते हैं और पता लगा सकते हैं की उनके खेत में कौन से पोषक तत्व कम या ज्यादा हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>