Management of stem fly in the mungbean

  • मूँग की फसल में तना मक्खी के द्वारा उपज में नुकसान 24.24-34.24% के बीच नुकसान बताया गया है।
  • तना मक्खी मूँग के अंकुरण के समय  एक गंभीर कीट है और इसे भारत में मूँग के एक प्रमुख कीटो के रूप में पहचाना गया है। यह कीट पौधे को प्रारंभिक अवस्था में प्रभावित करता है जिससे पोधा सूखने और मुरझाने लगता हैं ( अंकुरण के 4 सप्ताह बाद तक)।
  • तना मक्खी के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल @ 100 मिली  प्रति एकड़ और बिफेन्थ्रिन 10% ईसी @ 300 मिली प्रति एकड़ प्रति एकड़ की दर से पत्तियों पर स्प्रे करें।

 

Share

See all tips >>