Improved Variety of Soybean :- NRC-7

  • यह मध्यम अवधि की किस्म हैं जो लगभग 90-99 दिन में तैयार हो जाती हैं | 
  • इसके 100 दानो का वजन13 ग्राम से ज्यादा होता हैं | 
  • पौधों की सीमित वृद्धि होने की वजह से कटाई के समय सुविधा रहती हैं साथ ही इस किस्म में परिपक्व होने के बाद भी फल्लिया चटकती नही हैं फलस्वरूप उत्पादन में कोई नुकसान नहीं होता | 
  • फूलो का रंग बैगनी होता हैं इस किस्म की मुख्य विशेषता यह हैं की यह गर्डल बीटल और तना-मक्खी के लिए सहनशील हैं | 
  • इस किस्म की उपज 10-12 क्विंटल/एकड़ होती हैं | 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Management of stem fly in the mungbean

  • मूँग की फसल में तना मक्खी के द्वारा उपज में नुकसान 24.24-34.24% के बीच नुकसान बताया गया है।
  • तना मक्खी मूँग के अंकुरण के समय  एक गंभीर कीट है और इसे भारत में मूँग के एक प्रमुख कीटो के रूप में पहचाना गया है। यह कीट पौधे को प्रारंभिक अवस्था में प्रभावित करता है जिससे पोधा सूखने और मुरझाने लगता हैं ( अंकुरण के 4 सप्ताह बाद तक)।
  • तना मक्खी के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल @ 100 मिली  प्रति एकड़ और बिफेन्थ्रिन 10% ईसी @ 300 मिली प्रति एकड़ प्रति एकड़ की दर से पत्तियों पर स्प्रे करें।

 

Share

Management of Stem fly in Pea

कीट प्रकोप से बचने के लिए के लिए मध्य अक्टूबर से पहले फसल की बुवाई करे । प्रकोप के प्रारंभिक दौर के दौरान सभी प्रभावित शाखाओं को निकालें और नष्ट करें। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में कीट की क्षति से बचने के लिए फसल की बुआई। बुवाई के समय 7.5 किलोग्राम फोरेट 10 जी या 25 किलो कार्बोफुरन 3 जी प्रति हेक्टेयर दे। फसल पर, ऑक्सीडमेटन मेथाइल 25 ईसी 750 मिलीलीटर प्रति 750 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर में का स्प्रे तीन बार करें। पहला छिड़काव अंकुरण के बाद और दूसरे दो दो सप्ताह के अंतराल पर होना चाहिए।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share