मूंग की फसल में खरपतवार नियंत्रण के ये हैं सटीक उपाय

  • किसान भाइयों मूंग प्रमुख दलहनी फसलों में शामिल है एवं कम समय में अच्छा उत्पादन देने वाली फसल है। 

  • फसल की शुरुआती अवस्था में बुवाई के 15 से 45 दिन के मध्य फसलों को खरपतवारों से मुक्त रखना बेहद जरूरी होता है। 

  • सामान्यत: खरपतवारों को निराई-गुड़ाई कर निकाल देना चाहिए। इसके लिए पहली निराई-गुड़ाई बुवाई के 15-20 दिन के अंदर व दूसरी निराई-गुड़ाई बुवाई के 30-35 दिनों पर करने से खरपतवारों का नियंत्रण प्रभावी ढंग से किया जा सकता है।  

  • यदि यांत्रिक और भौतिक नियंत्रण उपायों को नहीं अपनाया जाता है तो बीज बुवाई के 0-3 दिनों के अंदर धानु टॉप सुपर (पेंडीमिथलीन 38.7%) @ 700 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।  

  • मूंग की बीज बुवाई के 10-15 दिनों बाद खरपतवारों की 2-4 पत्ती अवस्था में वीडब्लॉक (इमाज़ेथापायर 10% एसएल + सर्फैक्टेंट) @ 300 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>