मुंबई से टकराएगा निसर्ग तूफ़ान: गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश तक में होगी भारी बारिश

अभी कुछ दिन पहले ही बंगाल की खाड़ी में अम्फान चक्रवात ने खूब तबाही मचाई थी और अब अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण निसर्ग नाम का चक्रवात शुरू होने वाला है। यह चक्रवात पश्चिमी तटों से गुजरते हुए करीब सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात और महाराष्ट्र के तटों से टकराएगा।

चक्रवाती तूफानों के 100 साल के इतिहास में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला की अरब सागर में विकसित होने वाला कोई चक्रवाती तूफान जून में बना हो और महाराष्ट्र के तटों से टकराया हो। इसका मतलब यह हुआ की एक सदी में अपनी तरह का यह पहला चक्रवाती तूफान होगा जो अरब सागर में विकसित होने के बाद मुंबई से टकराने जा रहा है।

यह तूफ़ान मुंबई के करीब 3 जून को टकराएगा और इसका असर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश तक में देखने को मिल सकता है। इस तूफ़ान की वजह से 3 जून से 5 जून के बीच इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

स्रोत: जागरण

Share

See all tips >>