किसान अपनी कड़ी मेहनत से फसलों को उगाते हैं पर कई बार आवारा पशुओं, नीलगाय और जंगली जानवरों के हमले से फसलों को भारी नुकसान होता है। इन नुकसान से बचने के लिए किसान को अपने खेतों की तारबंदी जरूर करवानी चाहिए हालाँकि तारबंदी करवाने में अच्छी खासी रकम लगती है इसलिए आम किसान इस बाबत सोचते हीं नहीं है। बहरहाल सरकार भी किसानों को अपने खेतों की तारबंदी के लिए मदद देती है। राजस्थान में भी तारबंदी योजना चलाई जा रही है। यह योजना राज्य भर में तारबंदी कार्यों को संचालित करने के लिए अनुदान प्रदान करती है। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक, किसानों को 69 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान प्रदान किया जा चुका है।
बता दें की इस साल तारबंदी योजना के लिए सरकार 444.40 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। यह जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने हाल हीं में दिया है। गौरतलब है की राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत फसल सुरक्षा मिशन चला रही है जिसके अंतर्गत तारबंदी का कार्य पूरा किया जा रहा है। इस योजना में लघु व सीमांत किसानों को 60% या अधिकतम 48 हजार रुपये, वहीं अन्य किसानों को 50% या अधिकतम 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।
स्रोत: किसान समाधान
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें।