मिट्टी परीक्षण से एकदम सटीक परिणाम पाने के लिए ऐसे करें मिट्टी के नमूने को एकत्र

मिट्टी परीक्षण की पूरी प्रक्रिया में जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है वो है मिट्टी का सही नमूना एकत्र करना। नमूना लेने के लिये ध्यान दें की, नमूना लेने से पूर्व खेत में ली गई फसल की बढ़वार एक ही रही हो, उनमें एक समान उर्वरक उपयोग किये गए हों।

नमूना एकत्रीकरण विधि:

  • जिस खेत में नमूना लेना हो उसमें जिग-जैग प्रकार से घूम कर 10-15 स्थानों पर निशान बना लें जिससे खेत के सभी हिस्से उसमें शामिल हो सके।

  • चुने गए स्थानों पर ऊपरी सतह से घास-फूस, कूड़ा करकट आदि हटा दें।

  • इन सभी स्थानों पर 15 सें.मी. (6-9 इंच) गहरा “वी” आकार का गड्ढा खोदें।

  • गड्ढे को साफ कर खुरपी से 2 से.मी. मोटी मिट्टी की तह को निकाल ले तथा साफ बाल्टी या ट्रे में रखें।

  • एकत्रित की गई पूरी मिट्टी को हाथ से अच्छी तरह से मिला लें तथा साफ कपड़े पर डालकर गोल ढेर बना लें।

  • बनाए गए ढेर को चार बराबर भागों में बाटें एवं दो ढेरों को हटा दें।

  • अब शेष बचे दो ढेरों की मिट्टी पुन: अच्छी तरह से मिलाएं व गोल ढेर बनाएं। यह प्रक्रिया तब तक दोहराएं जब तक 500 ग्राम मिट्टी शेष न रह जाए। 

  • सूखी मिट्टी के नमूने को साफ प्लास्टिक थैली में रखें तथा इसे एक कपड़े की थैली में डाल दें।

  • नमूने से संबंधित दो सूचना पत्र बनाएं जिस पर नमूने से जुड़ी सभी जानकारी लिखी हो।

  • एक पत्र को प्लास्टिक की थैली के अन्दर तथा दूसरे को थैली के बाहर बांध दें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>