महिला किसानों को खेती में उपयोग हेतु 15000 ड्रोन देगी सरकार

खेती में उपयोग आने वाले आज के जमाने के मशीनों से खेती अब बिलकुल आसान हो गई है। सरकार भी इन मशीनों पर भारी सब्सिडी देती है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इनका उपयोग करें और अपनी फसल से उत्पादन बढ़ाएं। खेती के मशीनों में जिस सबसे आधुनिक मशीन का उपयोग अब होने लगा है वो है ड्रोन, जिसकी मदद से खेती के कई कार्य तुरंत हो जाते हैं। सरकार इस ड्रोन तकनीक को किसानों के बीच बढ़ावा भी दे रही है। सरकार एक विशेष योजना के माध्यम से महिला किसानों के बीच ड्रोन को बढ़ावा दे रही है।

दरअसल सरकार महिलाओं को लखपति बनाने की योजना के तहत सरकार की ओर से “स्वयं सहायता समूह” से जुड़ी महिलाओं को 15,000 ड्रोन देगी। इस योजना के लिए सरकार अपनी तरफ से 1261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 व वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान महिला स्वयं सहायता समूह को 15,000 ड्रोन दिए जाएंगे।

दिए जाने वाले इन ड्रोन की मदद से खेतों में उर्वरक व कीटनाशकों का छिड़काव करना बेहद आसान हो जाएगा। महिलाएं ड्रोन का सफल संचालन कर पाएं इसके लिए मान्यता प्राप्त आरपीटीओ से 15 दिन की स्पेशल ट्रेनिंग दी जायेगी। ड्रोन पायलट को 15,000 रुपए वहीं सह-पायलट को 10,000 रुपए का मानदेय भी योजना के तहत दिया जाएगा। इस योजना की मदद से “स्वयं सहायता समूह” की महिलाएं हर साल कम से कम 1,00,000 रुपए की एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त करेंगी।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>